All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

पूनम ढिल्लों जन्मदिन: पहली ही फिल्म में पहना था पूनम ने स्विमसूट, जानें कुछ अनसुनी बातें

Poonam Dhillon Birthday: 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों आज अपना जन्मदिन मना रही हैं.

Poonam Dhillon Birthday: पूनम ढिल्लों की गिनती 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है. हर साल वो 18 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. मालूम हो पूनम ढिल्लों ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. पूनम ढिल्लों का जन्म कानपुर में हुआ था, उनके पिता वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पूनम ने महज 15 साल की उम्र में कर दिया था. 18 अप्रैल, 1962 को कानपुर में जन्मी पूनम की खूबसूरती आज भी बरकरार है. चंडीगढ़ से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और पूनम को हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक यश चोपड़ा ने दिया था. ऐसे में चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातें.

ये भी पढ़ें–HDFC Bank Dividend 2023: शेयरहोल्डर्स को 1900% डिविडेंड, 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले मिलेंगे 19 रुपये

मिस इंडिया का जीता था खिताब

पूनम ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले साल 1977 में मिस इंडिया यंग का खिताब अपने नाम कर लिया था. उसके बाद से एक्ट्रेस ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा, उसके बाद से उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. पूनम ढिल्लों को आज भी सोनी महिवाल, ये वादा रहा और नूरी जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है. मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद उन पर यश चोपड़ा की नजर पड़ी. यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म ‘त्रिशूल’ ऑफर की। 1978 में पूनम की फिल्म ‘त्रिशूल’ रिलीज हुई और सफल रही। इसमें उनके को-स्टार सचिन पिलगांवकर थे. अपने करियर के शुरुआती दिनों में पूनम यश चोपड़ा के घर में ही रहती थीं.

ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें

पहली ही फिल्म में पहना था स्विमसूट

मॉडलिंग से बॉलीवुड में आने वाली पूनम ने कई सफल फिल्में दीं। इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले अभिनेता राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। पूनम जब 10वीं क्लास में थीं, तब वे फिल्म ‘त्रिशूल’ से स्टार बन चुकी थीं. वे कितनी बोल्ड थीं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहली ही फिल्म में उन्होंने स्विमसूट पहना था. इसके बाद अमिताभ बच्चन के साथ आई फिल्म ‘गिरफ्तार’ में भी वे स्विमसूट में नजर आई थीं.

फिल्ममेकर अशोक ठकारिया से की शादी

अपने 10 साल के सफल फिल्मी करियर के बाद पूनम ने 1988 में फिल्ममेकर अशोक ठकारिया से शादी की. अशोक और पूनम के एक बेटा और बेटी हैं. हालांकि, दोनों ने 1997 में तलाक ले लिया. अब पूनम अपने पति का घर छोड़कर बच्चों के साथ अलग रहती हैं. पूनम को कई बार राजनीति में आने का मौका भी मिला. कुछ समय के लिए उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन भी की, लेकिन उन्हें राजनीति रास नहीं आई. वे कई बार बीजेपी के लिए प्रचार कर चुकी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top