Car Trending Video: हाल ही में एक शख्स ने कार मॉडिफिकेशन को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया. शख्स ने अपनी कार को चारों तरफ से सिक्कों से ढक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Maruti Dzire 1 Rupees coin: भारत में कार मोडिफिकेशन (Car Modification) का अलग ही क्रेज है. लोग अपनी कारों के पहियों से लेकर इसके इंटीरियर तक को बदल देते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कई अटपटे मॉडिफिकेशन के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक शख्स ने कार मॉडिफिकेशन को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया. शख्स ने अपनी कार को चारों तरफ से सिक्कों से ढक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग कई मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब यह कार बुलेट प्रूफ बन गई है.
ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी
वीडियो को इंस्टाग्राम पर विशाल पारीक (vishal_experimentking) नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 32 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके लाइक्स भी 21 मिलियन से ज्यादा हैं. लगभग 5 हजार से ज्यादा लोग वीडियो पर कॉमेंट कर चुके हैं. वीडियो में एक मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Dzire) कार पर चारों तरफ सिक्के चिपके हुए देखे जा सकते हैं. इसके लिए शख्स ने 1 रुपये और 2 रुपये के सिक्कों का इस्तेमाल किया है. सिक्के इतनी संख्या में चिपकाए गए हैं कि कार की असली बॉडी ही छिप गई. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है.
एक शख्स ने लिखा, “अब जा कर पता चला 1 रुपया वाला सिक्का क्यों नहीं मिल रहा है.” वहीं कई लोगों का कहना है कि ऐसा करने से कार की बिल्ट क्वालिटी जरूर बढ़ गई होगी. कुछ लोगों का कहना है कि इस कार को नेक्सॉन को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें– अतीक अहमद की हत्या करने वाले आरोपियों का कबूलनामा- बोले; इस वजह से हमने मार डाला
जहां कुछ लोग इसे मजाकिया या पॉजीटिव तरीके से देख रहे हैं. वहीं कई लोग नेगेटिव कॉमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि ये पैसे उर्फी को दे देते तो इससे भी कोई ड्रेस बना लेगी. एक व्यक्ति ने कह दिया कि लगता है भाई कि किराना की दुकान होगी. कुछ भी हो, लेकिन लड़के ने मेहनत पूरी की है. पूरी कार पर इतने सारे सिक्के लगाने में न जाने कितना समय और मेहनत लगी होगा. आपका इस बारे में क्या कहना है?