All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने इस पर फोड़ा RCB की हार का ठीकरा, अपने बयान से मचा दी सनसनी

RCB vs CSK 2023: आईपीएल के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टीम की इस हार के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने चौंकाने वाला बयान दिया. 

ये भी पढ़ेंगृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी

RCB vs CSK IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला गया था. इस मैच में यल चैलेंजर्स बेंगलोर को आठ रन से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए. जवाब में आरसीबी आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी. आरसीबी के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच के बाद अपनी टीम की हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह बताई. 

ग्लेन मैक्सवेल ने दिया ये चौंकाने वाला बयान 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का मानना है  सोमवार को उनकी टीम के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने छोटी बाउंड्री का फायदा उठाया, जिसकी वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई ने बाएं हाथ के तीन बल्लेबाजों ने इस मैच में अहम योगदान दिया. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (45 गेंदों में 83 रन), मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे (27 रन पर 52 रन) और मोईन अली (नौ गेंद पर नाबाद 19 रन) की आक्रामक पारियों से टीम छह विकेट पर 226 रन बनाने में सफल रही. 

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी

मैक्सवेल ने खेली विस्फोटक पारी 

इस मैच में 36 गेंद में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मैक्सवेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में छोटी सीमा रेखा का फायदा उनके बाएं हाथ के बल्लेबाजों को हुआ.  डेवोन कॉनवे ने इस दौरान लंबी पारी खेली.’ उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद से गेंदबाजी नहीं कराने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि शाहबाज अहमद के लिए उन बल्लेबाजों (बाएं हाथ के बल्लेबाज) के सामने गेंदबाजी करना जोखिम भरा होता.’

2 विकेट ने बदल दिया पूरा खेल

मैक्सवेल ने कप्तान फाफ डु प्लेसी (33 गेंद में 62 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 126 रन जोड़कर जीत की उम्मीद जगा दी थी लेकिन दो ओवर के अंदर दोनों के आउट होने से मैच का रूख चेन्नई की तरफ मुड़ गया. मैक्सवेल ने कहा, ‘हमने अच्छा प्रदर्शन किया और लक्ष्य के करीब पहुंचे. हम ऐसी स्थिति में थे जहां से मैच जीत सकते थे. मुझे लगता है हम दोनों में से कोई एक कुछ और समय के लिए क्रीज पर रहता तो मैच का परिणाम कुछ और होता.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top