All for Joomla All for Webmasters
धर्म

बुधवार के उपाय: वैवाहिक जीवन में आ रहे संकटों को दूर करेंगे बुधवार के ये उपाय

ganesh_chaturthi

Budhwar Ke Upay: भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है और मान्यता है कि इनका पूजन करने से व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है.

Budhwar Ke Upay: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय गणेश जी को समर्पित है और इस दिन उन्हें प्रसन्न के लिए विधि-विधान से पूजन किया जाता है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ व मांगलिक कार्य से पहले गणेश जी पूजन अवश्य किया जाता है और कहते हैं कि ऐसा करने से कार्य में सफलता मिलती है और विघ्न दूर होते हैं. अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में आर्थिक या पारिवारिक संकटों से जूझ रहा है तो उसे बुधवार के दिन गणेश जी का पूजन करने के साथ ही कुछ उपाय भी अवश्य अपनाने चाहिए.

ये भी पढ़ेंगृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी

बुधवार के उपाय

गणेश जी को बुद्धि का स्वामी कहा जाता है और जिस व्यक्ति पर इनकी कृपा होती है बुद्धि को तेज होता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो उसे नौकरी व बिजनेस के क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन गणेश जी का पूजन करते समय उन्हें 5,11 या 21 दूव अर्पित करें.

यदि दांपत्य जीवन में परेशानियों चल रही हैं और लाख कोशिशों के बाद भी कलह खत्म नहीं हो रहा तो बुधवार के दिन ये उपाय जरूर अपनाएं. बुधवार के दिन गणेश जी को हल्दी और केसर का तिलक करें. इसके बाद ‘ ऊं गं गणपताय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे वैवाहिक जीवन में आ रही दिक्कतें समाप्त होती हैं.

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी

कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी लोगों को आर्थिक संकटों से जूझना पड़ता है और चाहकर भी वह इससे बाहर नहीं निकल पाते. ऐसे में बुधवार के दिन हाथ से बने धूमवर्णी गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करें. फिर प्रतिमा के समक्ष बैठकर गणेश चालीसा का पाठ करें और गणेश जी का ध्यान करें. इसके बाद लकड़ी की भस्म बनाएं और उस भस्म से गणेजी के शरीर को ढक दें. इसके बाद उन्हें जनेऊ अर्पित करें. ये उपाय अपनाने से आपके जीवन में आ रहे आर्थिक संकट दूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Officenewz इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top