All for Joomla All for Webmasters
टेक

दिल्ली में कल खुलेगा Apple का रिटेल स्टोर, पूरी हुई तैयारी

Apple

दिल्ली से पहले मुम्बई में एप्पल का रिटेल स्टोर खोला गया है.

मुंबई में रिटेल स्टोर शुरू करने के बाद अब एप्पल अपना दूसरा रिटेल स्टोर दिल्ली में खोलने जा रहा है. दूसरा स्टोर दिल्ली में कल खुल रहा है. क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज कल (20 अप्रैल) देश में अपना दूसरा रिटेल स्टोर खोलने के लिए तैयार है. एप्पल का दूसरा रिटेल स्टोर कल सुबह 10 बजे सेलेक्ट सिटीवॉक, साकेत, दिल्ली में खुलेगा. एप्पल ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “हैलो नई दिल्ली. हम राजधानी में अपने पहले स्टोर के लिए दरवाजे खोलने के लिए तैयार हो रहे हैं. हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि आप एप्पल साकेत में क्या रंगीन रचनात्मकता लाएंगे.”

ये भी पढ़ें– Pension Fund: SCSS से POMIS तक, इन 7 फंड में निवेश से रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगी रेगुलर पेंशन

Apple ने खासतौर से Apple साकेत स्टोर के लिए एक वॉलपेपर डिजाइन किया गया है. इसके अलावा, नई दिल्ली की विशेषता वाली एक विशेष प्लेलिस्ट को क्यूरेट किया गया है और इसे Apple Music पर एक्सेस किया जा सकता है.

बता दें कि एप्पल ने भारत में अपना पहला स्टोर मुंबई में खोला है.

तकरीबन तीन साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में एप्पल स्टोर खुल गया है. Apple ने साल 2020 में भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था. लेकिन निवेश नियमों के कारण उसने कोई भौतिक स्टोर नहीं खोला था. अब नियमों में कई बदलाव किए गए हैं. हालांकि ये देरी कोरोना महामारी के कारण भी हुई.

ये भी पढ़ें-:Milk Price Hike: डेयरी उत्पादों के आयात पर केंद्रीय मंत्री रूपाला ने दिए अपडेट, कहा- चिंता करने की जरूरत नहीं

मुंबई में एप्पल स्टोर जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में पॉश बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) वित्तीय, कला और मनोरंजन के जिले में स्थित है. Apple BKC स्टोर को विश्व स्तर पर पर्यावरण के लिहाज से सबसे टिकाऊ Apple Store रैंक करने के लिए बनाया गया है. स्टोर एक विशेष सौर सरणी से सुसज्जित है और अपने संचालन के लिए जीवाश्म ईंधन पर किसी भी निर्भरता के बिना पूरी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा पर संचालित होता है.

इसके अलावा, स्टोर में 31 मॉड्यूल से बनी 1,000 टाइलों से बनी दस्तकारी लकड़ी की छत है, जिसमें हर मॉड्यूल को बनाने के लिए लकड़ी के 408 टुकड़े होते हैं. प्रभावशाली सीलिंग के लिए 450,000 से अधिक व्यक्तिगत लकड़ी के तत्वों की आवश्यकता थी, जो सभी दिल्ली में इकट्ठे किए गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top