All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

BMW ले आई ये तूफानी कार, बस 3.7 सेकंड में हासिल कर लेती है 0-100 KMPH स्पीड

BMW i7 M70 xDrive: बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई आई7 एम70 एक्सड्राइव (BMW i7 M70 xDrive) से पर्दा उठा दिया है, यह कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. शंघाई मोटर शो में इसका डेब्यू किया जाएगा, जो 18 अप्रैल से 27 अप्रैल (2023) तक चलेगा.

ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें

BMW i7 M70 xDrive Revealed: बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई आई7 एम70 एक्सड्राइव (BMW i7 M70 xDrive) से पर्दा उठा दिया है, यह कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. शंघाई मोटर शो में इसका डेब्यू किया जाएगा, जो 18 अप्रैल से 27 अप्रैल (2023) तक चलेगा. इस इलेक्ट्रिक सेडान में डुअल-मोटर ड्राइवट्रेन मिलता है, जिसकी संयुक्त पावर 660hp है, जो 2022 में लॉन्च की गई iX M60 xDrive के आउटपुट से लगभग 41hp ज्यादा है. 

इसकी फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर 258hp और रियर इलेक्ट्रिक मोटर 490hp जनरेट करती है. नई सेडान CLAR प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, इसमें 101.7kWh लिथियम-आयन बैटरी दिया जाएगा. BMW i7 M70 xDrive 488km से 560km के बीच रेंज (WLTP टेस्ट साइकिल) देने में सक्षम होगी. इसकी मोटर 20.8kWh से 23.8kWh प्रति 100km के बीच संयुक्त खपत करेंगी. कंपनी का दावा है कि यह 3.7 सेकंड में 0-100 KMPH स्पीड हासिल कर सकेगी.

ये भी पढ़ें–Aaj Ka Sone Ka Bhav, 16 April 2023 : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 62000 के करीब पहुंचे रेट, चांदी का भाव 77500 रु के पार

बीएमडब्ल्यू वर्तमान में भारत में i7 xDrive 60 बेचती है, जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है. संभावना है कि जर्मन कार निर्माता यहां i7 M70 xDrive भी लॉन्च करेगा लेकिन अभी इस बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, बीएमडब्ल्यू ने भारत को लेकर काफी आक्रामक योजना बनाई है. बीएमडब्ल्यू ने इस साल भारत में 19 कारें लॉन्च करने की योजना बनाई है, इनमें ब्रांड-न्यू मॉडल्स और मौजूदा मॉडल्स के फेसलिफ्ट्स भी शामिल होंगे. 

कंपनी इलेक्ट्रिक कारें (Electric Cars) भी लॉन्च करेगी. कुछ समय पहले ही बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा था, ‘‘हम इस साल 22 उत्पादों की पेशकश करने जा रहे हैं, जिसमें 19 कारें और तीन बाइक शामिल हैं.’’ इस तरह से कंपनी इस साल कुल 22 उत्पाद (19 कारें और 3 दोपहिया) लॉन्च करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top