Delhi Covid Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार को भी यहां कोरोना के 1500 से ज्यादा मरीज मिले.
ये भी पढ़ें– 11 April Ka Rashifal: मेष और वृषभ राशि वालों को सतर्क करने की जरूरत, सिंह और कन्या राशि वालों को फायदा
Delhi Covid Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार को भी यहां कोरोना के 1500 से ज्यादा मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1537 नए मरीज मिले और इस दौरान 2 मरीजों की मौत हो गई. यहां अब कोरोना के 5714 एक्टिव मरीज हैं. दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 26.54% है.
मालूम हो कि एक दिन पहले यानी सोमवार को दिल्ली में 1,017 नये मामले सामने आए थे. बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,634 मामले सामने आये थे, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान संक्रमण की दर 29.68 प्रतिशत रही थी. इससे पहले शनिवार को 1,396 मामले सामने आये थे और संक्रमण की दर 31.9 प्रतिशत रही थी.
ये भी पढ़ें–Credit Card का झंझट खत्म! ऐसे बिना पैसे UPI से करें पेमेंट, जानें पूरी डिटेल
महाराष्ट्र में 949 नए केस, 6 की मौत
उधर, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 949 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,57,293 हो गई और जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,485 पहुंच गया. राज्य में सोमवार को 505 मामले आए थे और संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी. महाराष्ट्र में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 6,118 है.
देश मिले 7,633 नए मरीज
देश में मंगलवार को कोरोना के 7600 से ज्यादा नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 7,633 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित की संख्या बढ़कर 4,48,34,859 हो गई. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 पर पहुंच गई है.
आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दिल्ली में चार और हरियाणा, कर्नाटक तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 61,233 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है.