All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Mukesh Ambani Birthday Special: यमन में जन्मे मुकेश अंबानी कैसे बने इतने अमीर, पढ़ें उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से

mukesh-ambani

Mukesh Ambani Birthday Special: मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था. मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. जबकि पूरी दुनिया में 9वें नंबर के रईस हैं. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं.

ये भी पढ़ें Reliance Capital: रिलायंस कैपिटल के समाधान प्रक्रिया की समयसीमा 16 जुलाई तक बढ़ाई गई

Mukesh Ambani Birthday Special: एशिया की सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आज अपना 66वां जन्मदिन है. 19 अप्रैल 1957 में मुकेश अंबानी का जन्म यमन के अदन शहर में हुआ था. हाल ही में फोर्ब्स ने दुनिया भर के अरबपतियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. जबकि दुनिया में 9वें नंबर के अमीर हैं. मुकेश अंबानी को अपने पिता धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) से विरासत में मिले बिजनेस को अपने हुनर के दम पर एक अलग ऊंचाई पर ले जाने में कामयाब रहे हैं.

मुकेश अंबानी आज अपना 66वां जन्मदिन (Mukesh Ambani 66th Birthday) मना रहे हैं, तो आइए आपको जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें-

ये भी पढ़ें–HDFC Bank Dividend 2023: शेयरहोल्डर्स को 1900% डिविडेंड, 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले मिलेंगे 19 रुपये

मुकेश अंबानी ने केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल करने के बाद स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए करना चाहते थे. लेकिन, उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने बीच में ही उनकी पढ़ाई छुड़ा दी और अपने साथ काम करने के लिए बुला लिया. जिसके बाद मुकेश अंबानी अपने पिता धीरू भाई अंबानी के साथ मिलकर रिलायंस पेट्रो केमिकल की शुरुआत की.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और बाजार मूल्य के हिसाब से भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, फरवरी 2023 तक अंबानी की कुल संपत्ति 83.4 अरब डॉलर आंकी गई है, जिससे वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

इसके अलावा रिलायंस ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में जियो लॉन्च कर काफी कमाई की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने बेहतर ऑफर के चलते जियो के करीब 34 करोड़ ग्राहक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें– The Kapil Sharma Show: कई विवादों में घिर चुका है कपिल शर्मा का शो, दर्ज हुईं FIR, कॉमेडियन को सबके सामने मांगनी पड़ी थी माफी

मुकेश अंबानी को मिली है Z प्लस सिक्योरिटी

मुकेश अंबानी के पास आज 2,718 अरब से ज्यादा की संपत्ति है. बता दें मुकेश अंबानी देश के पहले और एकमात्र ऐसे कारोबारी हैं, जिन्हें Z प्लस सिक्योरिटी दी गई है. अमेरिका की टाइम मैग्जीन ने मुकेश अंबानी को 2019 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था.

मुकेश अंबानी की शादी का किस्सा है फिल्मी

मुकेश अंबानी की शादी की तो उनकी शादी का किस्सा भी काफी फिल्मी है. दरअसल, मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने नीता अंबानी को नवरात्र के दौरान किसी कार्यक्रम में देखा था. जिसके बाद उन्होंने मन बना लिया कि यही लड़की उनके घर की बहू बनेगी.

 ये भी पढ़ें– Akshaya Tritiya 2023: गोल्ड खरीदने का शानदार मौका, कैश डिस्काउंट के साथ मेकिंग चार्ज पर छूट जैसे कई ऑफर

जिसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता अंबानी को फोन कर अपने ऑफिस बुलाया, जहां नीता और मुकेश अंबानी की पहली मुलाकात हुई. हालांकि, यहां दोनों की कोई बातचीत नहीं हुई. मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को शादी के लिए तब प्रपोज किया था, जब ट्रैफिक के चलते दोनों सिग्नल पर रुके थे. जिसके बाद 1984 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

मुकेश अंबानी का आवास एंटीलिया सबसे मंहगा

मुकेश अंबानी का आवास एंटीलिया सबसे मंहगा निजी आवास है. बताया जाता है कि उनके इस घर में दुनियाभर की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. एंटीलिया में थिएटर से लेकर हेलीपैड तक की सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा यहां 168 कारों की पार्किंग की सुविधा भी है. वहीं कामकाज के लिए यहां 600 लोगों का स्टाफ भी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top