IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच 7 जून से खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने संभावितों को ऐलान कर दिया है. इस बीच टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज भी मिल गया है.
ये भी पढ़ें– 11 April Ka Rashifal: मेष और वृषभ राशि वालों को सतर्क करने की जरूरत, सिंह और कन्या राशि वालों को फायदा
WTC Final, India vs Australia : भारतीय टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच खेलेगी. ये मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने संभावितों को ऐलान कर दिया है. इस बीच टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसा घातक गेंदबाज मिल गया है. वह आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहा है.
मिल गया बुमराह का विकल्प!
29 साल के बुमराह काफी वक्त से मैदान से दूर हैं. वह अपनी पीठ की चोट से परेशान चल रहे हैं जिसके लिए उन्होंने सर्जरी भी कराई है. बुमराह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. इसके बाद वह फिर मैदान पर नहीं उतर पाए. वह आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) का भी हिस्सा नहीं बन पाए हैं. अब अगर वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तक मैदान पर नहीं लौट पाते हैं तो भारतीय सेलेक्टर उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं.
इस खिलाड़ी ने आईपीएल में मचाया कहर
जिस खिलाड़ी के बारे में जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि युवा तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) हैं. अर्जुन फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने इस लीग में इसी साल डेब्यू किया और काफी प्रभावित किया. वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ वह अपना पहला मैच खेले और 17 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की. दिलचस्प है कि उन्हें रोहित ने पहला और आखिरी ओवर दिया.
ये भी पढ़ें–Credit Card का झंझट खत्म! ऐसे बिना पैसे UPI से करें पेमेंट, जानें पूरी डिटेल
हैदराबाद पर जीत के बाद ये बोले अर्जुन
मुंबई इंडियंस के पेसर अर्जुन तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘जाहिर तौर पर अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल करना शानदार रहा. मुझे सिर्फ इस बात पर ध्यान देना था कि क्या हमारे हाथ में है, प्लान और उस पर काम करना. हमारा प्लान सिर्फ वाइड गेंदबाजी ना करने की थी. मुझे गेंदबाजी करना पसंद है, कप्तान के कहने पर मैं उसी हिसाब से गेंदबाजी करके खुश होता हूं और टीम की योजना पर कायम रहता हूं, अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं.’
सचिन से क्या बात करते हैं अर्जुन?
अर्जुन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. उन्होंने बताया कि वे दोनों मैच से पहले क्या बात करते हैं. अर्जुन ने कहा, ‘हम (सचिन और अर्जुन) क्रिकेट के बारे में बात करते हैं. हम मैच से पहले रणनीति पर चर्चा करते हैं. मैं हर मैच से पहले अभ्यास करता हूं. मैंने सिर्फ अपनी रिलीज पर ध्यान दिया, अच्छी लेंथ और लाइन में अच्छी गेंदबाजी की. यदि स्विंग होती है तो एक बोनस है, यदि यह नहीं होता है, तो भी ठीक है.’