महासमुंद. सोने-चांदी में खरीदारी के लिए विशेष माना जाने वाला अक्षय तृतीया इस महीने की 22 तारीख को है और सोने की चमक भी और बढ़ने लगी है. कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए उपभोक्ताओं द्वारा शादियों के लिए पहले से बुकिंग करवाई जा रही थी, ताकि कीमतों में और बढ़ोतरी होने पर भी उन्हें ज्यादा नुकसान न हो. इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक सर्राफा में रिकार्ड कारोबार हुआ है. आगामी अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार सज चुके हैं.
ये भी पढ़ें:–ITR Filing: नौकरीपेशा लोगों के लिए जरूरी जानकारी, इस तारीख तक आएगा फॉर्म 16, जानिए सभी काम की बातें
कोविड काल के बाद त्योहारों से ही कारोबारियों की उम्मीदें बंधी है. सराफा कारोबारी शिवराज बैध का कहना है कि त्यौहार का उत्साह तो जरूर है मगर सोने के दाम बहुत ज्यादा बढ़ने से ग्राहकों को थोड़ी परेशानी हो रही है. ग्राहकों के मन में सोने के भाव को देखते हुई ख़रीदारी को लेकर संशय बनी हुई है. परंपरा का पालन करते हुए ग्राहक सोने की खरीदी करते हैं.
ये भी पढ़ें:– 20 April Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और सिंह समेत इन तीन राशि वालों के बड़े लक्ष्य हो सकते हैं हासिल
क्या हैं कीमतें
सोने का भाव बढ़ने से व्यापार पर थोड़े दिन ही उसका असर रहता है. उसके बाद सब ठीक हो जाता है. पिछले 5- 6 दिनों से 10 ग्राम सोने का भाव 60 से 62 हजार रुपये है. साेने-चांदी के भाव में उछाल जरूर है, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर अच्छी खरीददारी की उम्मीद है. पिछले दो सालों में कोरोना के संकट के चलते बाजार ठंडा था, लेकिन इस बार अक्षय तृतीया के कुछ दिन पहले से ही बाजार में रौनक दिखने लगी है.
गुड्डे-गुड़ियों की शादी
छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतीया को अक्ती तिहार के रूप में मनाया जाता है और यहां घरों में गुड्डे-गुड़ियों का पारम्परिक तरीके से पूरे साजो सामान के साथ विवाह कराया जाता है. जिसके लिए बच्चों के साथ खरीदी करने के लिए बड़े भी बाजार तक पहुंचते हैं. आमापारा में सजे गुड्डे-गुड़ियों के बाजार मे लोगों की काफी भीड़ सुबह से ही दिखाई दी.