All for Joomla All for Webmasters
खेल

युवा बैटर की रोहित शर्मा ने की तारीफ, सुखद फ्यूचर के दिए संकेत, बोले- हम उन्हें कुछ अलग…

मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में उसी फॉर्म से शुरुआत की है, जहां से उन्होंने आईपीएल 2022 में छोड़ा था. तिलक वर्मा पिछले सीजन में 14 मैचों में कुल 397 रन बनाकर मुंबई इंडियंस के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. रन 36.09 के औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से उनके रन आए थे. आईपीएल 2023 में अपने पहले मैच में तिलक वर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की सिर्फ 46 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी खेली और अपनी फॉर्म दिखा दी.

ये भी पढ़ें:ITR Filing: नौकरीपेशा लोगों के लिए जरूरी जानकारी, इस तारीख तक आएगा फॉर्म 16, जानिए सभी काम की बातें

नई दिल्ली. कैमरन ग्रीन को 40 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को दबाव में एक अच्छा आखिरी ओवर फेंकने के लिए काफी प्रशंसा मिली, रिले मेरेडिथ और जेसन बेहरेंड्रॉफ को उनकी गेंदबाजी के लिए सराहा गया, लेकिन इन सबके बीच तिलक वर्मा का योगदान किसी पर्दे के पीछे चला गया. तिलक वर्मा अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे थे, लेकिन अपनी घरेलू टीम के लिए नहीं. वह बीते मंगलवार को आईपीएल 2023 के मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. पिछले साल के आईपीएल के बाद से मुंबई इंडियंस के मध्य क्रम में स्तंभ रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी तरफ से एक और महत्वपूर्ण पारी खेली. तिलक वर्मा लगातार परफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान ने इस युवा खिलाड़ी के इंटरनेशनल लेवल पर खेलने को लेकर बड़ी बात कही है.

ये भी पढ़ें:– 20 April Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और सिंह समेत इन तीन राशि वालों के बड़े लक्ष्य हो सकते हैं हासिल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 20 साल के इस युवा बैटर की दिल खोलकर तारीफ की. रोहित शर्मा ने तिलक को भारतीय टीम में शामिल करने के संकेत दिए. रोहित शर्मा ने स्माइल के साथ कहा, ”हमने तिलक को पिछले सीजन में देखा था. हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं और इस साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे उनकी अप्रोच पसंद है. वह डरते नहीं हैं, वह गेंदबाज को नहीं खेलते, वह गेंद को खेलते हैं. उनकी उम्र के किसी व्यक्ति के लिए, बाहर आकर और जिस तरह से वह खेल रहे हैं, उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है, और हम उन्हें कुछ अलग टीमों के लिए खेलते हुए देखेंगे.”

ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें

भारत में ही होना है वनडे वर्ल्ड कप 2023
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल के अंत में भारत में ही खेला जाना है. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इस वक्त इंजरी से जूझ रहे हैं तो वहीं कुछ का फॉर्म बेहद खराब है. ऐसे में तिलक वर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. वह मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देंगे. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे कुछ बढ़िया खिलाड़ी चोटों की वजह से आईपीएल से बाहर हैं. तो वहीं, सूर्यकुमार यादव अभी तक फॉर्म में नहीं आ पाए हैं. संजू सैमसन को पहले ही काफी वक्त से नजरअंदाज किया जाता रहा है. ऐसे में फैन्स तिलक वर्मा को वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम में शामिल देखना चाहते हैं.

आईपीएल में दूसरा सीजन खेल रहे हैं तिलक वर्मा
तिलक वर्मा का आईपीएल में दूसरा ही सीजन है. बावजूद इसके वह मुंबई इंडियंस टीम के अनिवार्य सदस्य बन गए हैं. मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड को गंवा दिया था. हार्दिक और क्रुणाल दूसरी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए, जबकि पोलार्ड इस सीजन से पहले ही रिटायर हो गए थे. लेकिन तिलक वर्मा ने 5 पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को इनकी कमी का अहसास नहीं होने दिया है.

ये भी पढ़ें–Aaj Ka Sone Ka Bhav, 16 April 2023 : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 62000 के करीब पहुंचे रेट, चांदी का भाव 77500 रु के पार

टॉम मूडी ने भी की तिलक वर्मा की तारीफ
उन्होंने वास्तव में पिछले साल अपनी शुरुआत करने के बाद से आईपीएल में बीच के ओवरों में सबसे अधिक रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी भी रोहित शर्मा से सहमत हैं. टॉम मूडी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा, ”वह एक पूर्ण खिलाड़ी है, है ना? मुझे उसे बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है.”

टॉम मूडी ने तिलक वर्मा को बताया उम्र से परिपक्व
टॉम मूडी ने आगे कहा, ”ऐसा लगता है कि वह अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्व हैं और उन्हें इस बात की परिपक्वता के बारे में पता है कि वह अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाते हैं, वह कभी घबराते नहीं दिखते, उनके पास शॉट हैं. अगर उसे ट्रिगर दबाने और कुछ बड़े शॉट खेलने की जरूरत है, तो वह इसे करते हैं और वह इसे बहुत आराम से करते हैं. यह थोड़ा कम है, लेकिन उनके आगे एक बड़ा करियर है, है ना? सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए नहीं बल्कि भारत के लिए.”

ये भी पढ़ें-:Milk Price Hike: डेयरी उत्पादों के आयात पर केंद्रीय मंत्री रूपाला ने दिए अपडेट, कहा- चिंता करने की जरूरत नहीं

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी तिलक ने खेली विस्फोटक पारी
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जब सूर्यकुमार यादव आउट हुए, उस वक्त मुंबई इंडियंस का स्कोर 11.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन था. मुंबई की टीम को किसी ऐसे खिलाड़ी की जरुरत थी, जो कैमरन ग्रीन की स्पीड से बैटिंग कर सके. नंबर 5 पर उतरे तिलक वर्मा ने ठीक ऐसा ही किया. उन्होंने मिडिल ओवरों में मुंबई इंडियंस की पारी को गति दी. बाएं हाथ के बैटर ने 17 गेंदों में 37 रन की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे. मुंबई इंडियंस अंत में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए और 14 रनों के अंतर से सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top