7th Pay Commission: हरियाणा सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों को तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें– ITR Filing: नौकरीपेशा लोगों के लिए जरूरी जानकारी, इस तारीख तक आएगा फॉर्म 16, जानिए सभी काम की बातें
7th Pay Commission: हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है. उसके बाद कई राज्य सरकारों ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है. अब हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अपना खजाना खोल दिया है. हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी से 42 फीसदी कर दिया है.
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ये फैसला 1 जनवरी, 2023 से लागू माना जाएगा. कर्मचारियों को अप्रैल के वेतन में बढ़ा हुई महंगाई भत्ता मिलेगा. वहीं जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक का एरियर मई 2023 में दिया जाएगा. बता दें कि हरियाणा के सरकारी विभागों में कुल 4 लाख 45 हजार 346 स्वीकृत पद हैं. इनमें 2 लाख 62 हजार 849 पद ही भरे हुए हैं, जबकि एक लाख 82 हजार 497 पद रिक्त हैं. इन पदों पर तैनात कर्मचारियों को इस नए आदेश का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:– 20 April Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और सिंह समेत इन तीन राशि वालों के बड़े लक्ष्य हो सकते हैं हासिल
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी किया पत्र
अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS- वित्त विभाग) अनुराग रस्तोगी ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का पत्र जारी किया है. इसके मुताबिक, 1 जनवरी 2023 से डीए को मूल वेतन के मौजूदा 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान जनवरी 2023 से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार (24 मार्च) को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया था. महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. महंगाई भत्ते में ये बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी.