कारोबार के अंत में सेंसेक्स 64.55 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 59,632.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 5.70 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 17,624.50 के स्तर पर बंद हुआ.
नई दिल्ली. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया. गुरुवार के कारोबार में बैंकिंग, इंफ्रा और पीएसई शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली जबकि फार्मा, एफएमसीजी, मेटल शेयरों पर दबाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 64.55 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 59,632.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 5.70 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 17,624.50 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब
गुरुवार के कारोबार में NTPC, Adani Ports, Tata Motors, Bajaj Auto और Asian Paints निफ्टी का टॉप गेनर रहे. वहीं Divis Labs, Eicher Motors, HUL, Dr Reddy’s Laboratories और Hindalco Industries टॉप लूजर रहे.
बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 159.21 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 59,567.80 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.40 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 17,618.75 अंक पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें– How to Get Easy Loan: क्रेडिट स्कोर कम होने पर कर्ज लेना हो सकता है मुश्किल, लोन पाने के ये हैं आसान तरीके
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त विधेयक, 2023 के संशोधन को पिछली तिथि से मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वित्त विधेयक, 2023 में किये गये संशोधनों को पिछली तिथि से मंजूरी दे दी. इस विधेयक को पिछले महीने संसद से मंजूरी मिली थी. सूत्रों ने कहा, “मंत्रिमंडल ने 27 मार्च को राज्ससभा में पेश वित्त विधेयक में संशोधनों को मंजूरी दे दी है.”