All for Joomla All for Webmasters
टेक

छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब

twitter

Twitter Blue Tick Price: 20 अप्रैल… ट्विटर लेगेसी अकाउंट्स पर ब्लू टिक का आखिरी दिन था. कंपनी ने इसे अब रिमूव कर दिया है. क्या आपका भी Blue बैज जा चुका है? और आप इसे वापस पाना चाहते हैं? अब यूजर्स को इसके लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. आइए जानते हैं Twitter, वेरिफिकेशन बैज और सब्सक्रिप्शन से जुड़े कुछ जरूरी सवाल के जवाब.

ये भी पढ़ेंIndian railways: वंदे भारत से दुरंतो तक, इस खासियत के लिए जानी जाती है ये ट्रेनें

21 अप्रैल… ट्विटर अब आम लोगों के लिए पहले जैसा नहीं रहा. कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कुछ तो बदला गया है. प्लेटफॉर्म पर Blue Tick ट्रेंड कर रहा है. वैसे तो ये ट्रेंड रात से ही चल रहा. इसकी वजह ब्लू टिक का गायब होना है. Twitter ने आखिरकार सभी लेगेसी अकाउंट से Blue Tick को रिमूव कर दिया है.

केवल आम लोग ही नहीं तमाम सेलिब्रिटीज और वेरिफाइड इंडिविजुअल्स के अकाउंट पर भी अब ब्लू टिक नहीं दिख रहा. कंपनी ने इस सर्विस को पेड सब्सक्रिप्शन में बदल दिया है. वैसे तो Twitter इसका ऐलान बहुत पहले कर चुकी थी, लेकिन 20 अप्रैल 2023 को रात 11.59 बजे आखिरकार कंपनी ने ब्लू टिक रिमूव कर दिया.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड दूसरे दिन भी सस्‍ता, NCR में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें ताजा रेट

आपको अभी भी इस प्लेटफॉर्म पर कुछ ब्लू टिक नजर आएंगे. ये ब्लू टिक कुछ और नहीं बल्कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन हैं. वैसे आप ब्लू टिक वापस भी हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं Twitter और Blue Tick से जुड़ी कुछ जरूरी बातें.

क्या सभी के वेरिफिकेशन बैज हटा लिए गए?

सबसे पहला सवाल आता है कि क्या सभी के वेरिफिकेशन बैज हटा लिए गए हैं? तो ऐसा नहीं है. ट्विटर ने पहले ही कुछ बदलाव किए थे, जिसमें से पहला था अलग-अलग वेरिफिकेशन बैज का. इसके तहत कंपनियों को यलो, सरकार और एजेंसियों को ग्रे बैज दिया गया था. वहीं इंडिविजुअल्स को ब्लू टिक मिला था. अब कंपनी ने सभी लेगेसी अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया है.

क्यों रिमूव किया गया ब्लू टिक?

ट्विटर लंबे समय से घाटे में चल रही है. ऐसे में जब एलॉन मस्क ने इसे खरीदा तो उन्होंने फर्म को प्रॉफिटेबल बनाने का फैसला किया. इसका एक तरीका ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करना था. वैसे ये प्लान पहले से मौजूद था, लेकिन इसे कुछ लोग ही खरीदते थे.

ये भी पढ़ें Pan Card: पैन-आधार को लेकर ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो सकती हैं मुश्किलें

एलॉन मस्क ने ब्लू टिक को लेगेसी अकाउंट से रिमूव करके सब्सक्रिप्शन में जोड़ने का फैसला किया, जिससे कंपनी अपना रेवेन्यू बढ़ा सके. इस वजह से ही ब्लू टिक को सभी अकाउंट्स से रिमूव कर दिया गया है.

किन लोगों को मिलेगा वापस?

अब सवाल आता है कि क्या ब्लू टिक वापस मिलेगा? वापस तो मिल सकता है, लेकिन ये पहले की तरह नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. खास बात ये है कि इस प्रॉसेस के तहत कोई भी ब्लू टिक हासिल कर सकता है. जबकि पहले ये एक वेरिफिकेशन बैज हुआ करता था.

कैसे वापस मिलेगा ब्लू टिक?

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो Twitter पर ब्लू टिक हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. कंपनी ने काफी पहले अपना सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया था.

ये भी पढ़ें–  Infosys के शेयर 10 फीसदी टूटे-लोअर सर्किट लगा, एक साल में सबसे कम भाव, खराब तिमाही नतीजों का परिणाम

हर महीने कितने पैसे लगेंगे? Twitter पर आपको Blue सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन नजर आ रहा होगा. इस पर क्लिक करके आप ब्लू टिक खरीद सकते हैं. वैसे इसका मंथली रेंट 650 रुपये है. वहीं एक साल के लिए प्लान 6,800 रुपये में मिलेगा. ये कीमत वेब वर्जन की है. मोबाइल वर्जन के लिए आपको 900 रुपये महीने या फिर 9,400 रुपये हर साल खर्च करने होंगे.

कितने तरह के टैग हैं?

Blue सब्सक्रिप्शन के तहत आपको सिर्फ ब्लू टैग ही मिलेगा. वैसे इस प्लेटफॉर्म पर तीन तरह के टैग हैं, जिसमें यलो, ब्लू और ग्रे टैग. इसके अलावा कंपनी कुछ दूसरी जानकारियों भी स्पेशल अकाउंट्स के साथ जोड़ रही है.

ये भी पढ़ें Weekly Horoscope (17-23 April): आपके लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

किसे कौन सा टैग मिलेगा?

एलॉन मस्क ने ट्विटर डील पूरी करने के बाद ही ब्लू सब्सक्रिप्शन को रिलॉन्च करने का फैसला किया था. इसके लिए उन्होंने तीन तरह के टैग लॉन्च किए. इसमें कंपनियों के लिए यलो बैज है. वहीं सरकारी एजेंसी, सरकारी ऑफिस और दूसरे सरकारी अकाउंट्स को ग्रे बैज दिया गया है. आखिर में ब्लू टिक इंडिविजुअल यूजर्स को दिया गया है.

मोबाइल और वेब के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन है?

हां, Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन मोबाइल और वेब के लिए अलग-अलग है. जहां वेब वर्जन की शुरुआत 600 रुपये के मंथली सब्सक्रिप्शन से होती है. वहीं मोबाइल वर्जन के लिए यूजर्स को 900 रुपये मंथली खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें– Akshaya Tritiya 2023: वाह आ गई अच्छी खबर, इस अक्षय तृतीया पर फ्री में मिल रहा सोना, इस तरह उठाएं फायदा

लेगेसी अकाउंट्स का क्या होगा?

अगर आप एक लेगेसी अकाउंट होल्डर हैं, तो आप पहले की तरह अपना अकाउंट यूज कर सकेंगे. इसमें बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन आपके अकाउंट से ब्लू टिक रिमूव कर दिया गया है. इसके अलावा आपको ऐड्स भी ज्यादा दिखेंगे.

ट्विटर ब्लू के फायदे क्या हैं?

Twitter Blue के अपने कई फायदे हैं. अगर आप इसका सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो कंपनी किसी कन्वर्सेशन या सर्च में आपको पहले रैंक करेगी. इसके अलावा आपको ब्लू टिक भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें– जेल का ‘छोटा भाटी’ सनी है बदमाशों का भी बाप! पुलिस पर भी कर चुका है फायरिंग, जानें अतीक के ‘हत्यारे’ की कुंडली

साथ ही आपको अपने ट्वीट्स में बोल्ड और इटैलिक फॉन्ट ऐड करने का भी फीचर मिलेगा. आप Twitter पर 1080P की वीडियो पोस्ट कर सकेंगे. इसके अलावा आपको अपने ट्वीट्स को एडिट करने, लंबे ट्वीट्स लिखने और NFT जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top