Atiq Ahmed Murder case: अतीक अहमद की हत्या की जांच कर रही एसआईटी को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. वारदात के समय दो अन्य लोग शूटर्स की मदद के लिए आए थे.
ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब
Atiq Ahmed Murder Case: यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में एसआईटी की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं. अतीक अहमद की हत्या के लिए तीन नहीं कुल पांच शूटर आए थे. तीन शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या ने गोलियां चलाई तो दो शूटर उन्हें गाइड कर रहे थे. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि ये दोनों लवलेश तिवारी,और अरुण मौर्या को न सिर्फ गाइड कर रहे थे, बल्कि लगातार जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे थे. सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक मददगार प्रयागराज का ही है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड दूसरे दिन भी सस्ता, NCR में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें ताजा रेट
मददगार ने शूटरों के रहने-खाने का बंदोबस्त करने से लेकर अतीक-अशरफ की रेकी तक कराई थी. दोनों अस्पताल के बाहर रहकर ही शूटरों को लोकेशन दे रहे थे.उसी ने ही शूटरों का रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ एक होटल में ठहरने-खाने का इंतजाम कराया था.