Indian Railways: भारतीय रेलवे की दिल्ली पीआरएस सेवाएं (PRS Services) 22 से 23 मार्च की मध्यरात्रि में साढ़े तीन घंटे तक अस्थाई रूप से स्थगित रहेगी.
ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) कीपब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम यानी पीआरएस सेवाएं (PRS Services) 22 से 23 मार्च की मध्यरात्रि में साढ़े तीन घंटे तक अस्थाई रूप से स्थगित रहेगी. रेलवे के मुताबिक, इस दौरान आप ना तो टिकट रिजर्वेशन करवा पाएंगे, ना टिकट कैंसिलेशन करवा पाएंगे. चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ, ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग, ईडीआई सेवाएं भी बाधित रहेगी. इस दौरान आप दिल्ली रेलवे स्टेशन से ना तो कोई टिकट बुक या कैंसिलेशन करवा सकते हैं. यह सभी सेवाएं 22 मार्च की रात 11.45 बजे से 23 मार्च को तड़के 3.15 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी.
आपको बता दें कि रेलवे समय-समय पर अपने सिस्टम को अपडेट करने का काम करती रहती है. इस बारे में उत्तर रेलवे ने बयान जारी करके जानकारी दी है. अपग्रेडेशन एक्टिविटीज के कारण कई बार पीआरएस सर्विस को अस्थाई तौर पर बंद करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें– How to Get Easy Loan: क्रेडिट स्कोर कम होने पर कर्ज लेना हो सकता है मुश्किल, लोन पाने के ये हैं आसान तरीके
रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं 22.04.2023 की रात 11.45 बजे से लेकर 23.04.2023 को तड़के सुबह 03.15 बजे तक लगभग 03.30 घंटे के लिए बाधित रहेगी. इस दौरान लोग रिजर्वेशन, कैंसिलेशन, पूछताछ सेवा (139 और काउंटर सेवाएं), इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
क्या है पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम
हर रेलवे स्टेशन पर पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) होता है. रेलवे स्टेशनों पर ऑफलाइन टिकटों की बुकिंग के लिए यही सिस्टम होता है. इसी सिस्टम के जरिए ही रेलवे की टिकट प्रणाली काम करती है. रेलवे की पूछताछ सिस्टम, रिजर्वेशन, कैंसिलेशन आदि इस सिस्टम पर होते है.