नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 और 25 अप्रैल को 2 दिनों में देश में 5300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी दिल्ली से मध्यप्रदेश और दक्षिण भारत का दौरा (PM Modi Visits) करने वाले हैं. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 7 अलग-अलग शहरो में 8 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दिल्ली से पीएम मोदी सबसे पहले मध्य प्रदेश जाएंगे. इसके बाद वह दक्षिण में केरल जाएंगे. जिसके बाद पश्चिम में केंद्र-शासित सिल्वासा में उनका दौरा होगा. अंत में पीएम मोदी दिल्ली वापस लौटेंगे.
ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब
पीएम मोदी 24 अप्रैल की सुबह यात्रा शुरू करेंगे. लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पीएम मोदी दिल्ली से खजुराहो तक की यात्रा करेंगे. खजुराहो से वह रीवा जाएंगे, जहां वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे फिर लगभग 280 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वापस खजुराहो आएंगे. खजुराहो से प्रधानमंत्री मोदी युवम कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए लगभग 1700 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करते हुए कोच्चि जाएंगे. अगली सुबह यानी 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी लगभग 190 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कोच्चि से तिरुवनंतपुरम की यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कोच्चि में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.
ये भी पढ़ें– How to Get Easy Loan: क्रेडिट स्कोर कम होने पर कर्ज लेना हो सकता है मुश्किल, लोन पाने के ये हैं आसान तरीके
वहां से पीएम मोदी 1570 किलोमीटर दूरी तय करते हुए सूरत होते हुए सिल्वासा जाएंगे. वहां पीएम मोदी नमो मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी देवका सीफ्रंट के उद्घाटन के लिए दमन जाएंगे. जिसके बाद वह करीब 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सूरत जाएंगे. सूरत से 940 किमी. की यात्रा तय कर प्रधानमंत्री वापस दिल्ली वापस लौट जाएंगे. इस पॉवर पैक शेड्यूल में पीएम मोदी लगभग 5300 किलोमीटर की चौंका देने वाली हवाई यात्रा करेंगे.