All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Royal Enfield से Yezdi तक, 2 लाख से सस्ती 5 क्रूजर बाइक, आराम से कर पाएंगे लॉन्ग ट्रिप्स

royal-enfield

Best Cruiser Bikes: कुछ साल पहले क्रूजर सेगमेंट में कुछ ही मोटरसाइकिल उपलब्ध थीं और वे महंगी थीं, लेकिन अब किफायती ऑप्शन भी उपलब्ध हैं. यहां हम आपके लिए 2 लाख रुपये से सस्ती 5 बेस्ट क्रूजर बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं. इसमें रॉयल एनफील्ड से लेकर बजाज और येज्दी जैसे विकल्प शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब

Cruiser bikes under 2 lakh: भारत में बहुत से लोग हैं, जो एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश में रहते हैं, जो एक आरामदायक राइडिंग पोजीशन वाली हो और लंबी दूरी तय करने के लिए डिज़ाइन की गई हो. ऐसे ग्राहकों के लिए क्रूजर बाइक्स बेहतरीन ऑप्शन हैं. कुछ साल पहले क्रूजर सेगमेंट में कुछ ही मोटरसाइकिल उपलब्ध थीं और वे महंगी थीं, लेकिन अब किफायती ऑप्शन भी उपलब्ध हैं. यहां हम आपके लिए 2 लाख रुपये से सस्ती 5 बेस्ट क्रूजर बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं. इसमें रॉयल एनफील्ड से लेकर बजाज और येज्दी जैसे विकल्प शामिल हैं. 

ये भी पढ़ेंBihar: पटना में लगे ‘अतीक अहमद अमर रहे’ और ‘मोदी-योगी मुर्दाबाद’ के नारे, जुमे की नमाज के बाद हुई नारेबाजी

1. बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट – रुपये 1.12 लाख (एक्स-शोरूम)

एवेंजर 160 स्ट्रीट बजाज का सबसे किफायती क्रूजर है. इसमें एक लेड-बैक राइडिंग पोजीशन मिलती है ताकि राइडर आरामदायक और सीधी राइडिंग पोजीशन में बैठ सके. इस रेट्रो-इन्स्पायर्ड मोटरसाइकिल की फीचर्स लिस्ट में लॉन्ग व्हीलबेस और फॉरवर्ड- माउंटेड फुटपेग पोजिशन शामिल हैं. इसमें 160cc का इंजन है जो 14bhp और 13.7 Nm का टार्क पैदा करता है. क्रूजर में आगे की तरफ 17 इंच के अलॉय व्हील और पीछे 15 इंच के छोटे व्हील मिलते हैं. 

2. बजाज एवेंजर क्रूज 220 – 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
यह कंपनी की एवेंजर 160 स्ट्रीट का एक बड़ा वर्जव है. इसमें बड़े इंजन के अलावा थोड़ा डिजाइन भी अलग मिलता है. इसमें चारों ओर बहुत अधिक क्रोम मिलता है और यहां तक कि हेडलैम्प के ऊपर एक बड़ी विंडस्क्रीन भी है. इसमें 220cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसका पीक पावर आउटपुट 18.7बीएचपी और पीक टॉर्क 17.5 एनएम है. 

ये भी पढ़ें– How to Get Easy Loan: क्रेडिट स्कोर कम होने पर कर्ज लेना हो सकता है मुश्किल, लोन पाने के ये हैं आसान तरीके

3. रॉयल एनफील्ड हंटर 350- 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 वर्तमान में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है. यह रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक भी है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह 20.2bhp और 27 Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. 

4. Yezdi रोडस्टर – 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
यह लिस्ट में सबसे महंगी बाइक है. इसमें 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,300 RPM पर 28bhp की पावर और 6,500 RPM पर 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है और यहां तक कि डुअल-चैनल ABS भी मिलता है.

5. कोमाकी रेंजर – 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
यह एक इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है. कोमाकी रेंजर में 4kWh बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 5.3bhp आउटपुट देने में सक्षम है. बैटरी फुल चार्ज होने पर 180-200 किमी रेंज का वादा करती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top