All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

FD Interest: LIC की एफडी से मुनाफा कमाने का मौका, 7.75 फीसद तक मिल रहा ब्याज

LIC Housing Finance Fixed Deposit एलआईसी ने अपने हाउसिंग फाइनेंस एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इसमें अधिकतम 7.75 फीसद तक का ब्याज दिया जा रहा है। तो चलिए इसकी पूरी ब्याज दरों को जानते हैं।

ये भी पढ़ें– PPF मैच्योरिटी पर भुगतान के हैं कई विकल्प, इन तरीकों से हो सकता है आपका अधिक फायदा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Housing Finance Fixed Deposit Interest Rates: अगर निवेश के जरिए ज्यादा मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं तो LIC की हाउसिंग फाइनेंस जमा सावधि के बारे में सोचा जा सकता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने 12 अप्रैल, 2023 से संचयी सार्वजनिक सावधि जमा (Cumulative Public Fixed Deposit) पर अपनी ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। संशोधन के बाद एचएफएल ने 1 साल से 5 साल की जमा अवधि पर 7.25% से 7.75% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है।

संचयी सार्वजनिक जमा (Cumulative Public Deposit)

LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी संचयी सार्वजनिक जमा (Cumulative Public Deposit) की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ये दरें 20 करोड़ रुपये और उससे अधिक की जमा राशि के लिए दी जा रही है और योजना के तहत 1 वर्ष, 18 महीने, 2 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए जमा उपलब्ध है। तो चलिए इसके तहत मिलने वाली ब्याज दरों को जानते हैं ।

ये भी पढ़ें– Gold Price: वाह… सस्ता हो गया सोना-चांदी, आज कीमतों में आई जोरदार गिरावट, चेक करें भाव

LIC HFL द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें

20 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए ब्याज दरें-

  • 1 वर्ष: 7.25%
  • 18 महीने: 7.35%
  • 2 वर्ष: 7.60%
  • 3 साल: 7.75%
  • 5 साल: 7.75%

ये भी पढ़ें– Share Market फ्लैट लेवल पर हुआ क्लोज, ITC और TCS समेत कई शेयरों में रही अच्छी खरीदारी

20 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा के लिए ब्याज दरें-

  • 1 वर्ष: 7.25%
  • 18 महीने: 7.25%
  • 2 वर्ष: 7.50%
  • 3 साल: 7.75%
  • 5 साल: 7.75%

Non-Cumulative Public Deposit interest rate

20 करोड़ रुपये तक की गैर-संचयी सार्वजनिक जमा के लिए ब्याज दरें-

ये भी पढ़ें–दवा बनाने वाली कंपनी 1 शेयर पर देने जा रही 377 रुपये का डिविडेंड, एक्स-डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट आई सामने

मासिक विकल्प

  • 1 वर्ष की जमा राशि के लिए मासिक विकल्प: 7%
  • 18 महीने की जमा राशि के लिए मासिक विकल्प: 7.10%
  • 2 साल की जमा राशि के लिए मासिक विकल्प: 7.35%
  • 3 साल की जमा राशि के लिए मासिक विकल्प: 7.50%
  • 5 साल की जमा राशि के लिए मासिक विकल्प: 7.50%

वार्षिक विकल्प

  • 1 वर्ष के लिए वार्षिक विकल्प: 7.25%
  • 18 महीनों के लिए वार्षिक विकल्प: 7.35%
  • 2 साल की जमा राशि के लिए वार्षिक विकल्प: 7.60%
  • 3 साल की जमा राशि के लिए वार्षिक विकल्प: 7.75%
  • 5 साल के जमा राशि के लिए वार्षिक विकल्प: 7.75%

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top