All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LIC Scheme: ये स्कीम है मालामाल ऑफर, छोटी सी बचत दिलाएगी तगड़ा मुनाफा, फायदे जानकर आज ही लेंगे पॉलिसी

LIC Jeevan Pragati Plan: सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो  एलआईसी की जीवन प्रगति पॉलिसी आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकती है.  यह इरडा के नियमों का पालन करने वाली खास पॉलिसी है. यहां जानें इसके और क्या-क्या बेनिफिट हैं. 

LIC Jeevan Pragati Plan: अगर आप कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो सरकारी योजनाएं सबसे अच्छा विकल्प है. क्योंकि यह सिक्योर इन्वेस्टमेंट अच्छे रिटर्न के लिए जानी जाती हैं. अगर आप भी पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो एलआईसी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.

ये भी पढ़ें– 7ty Pay Commission: सरकार का DA Hike से इनकार, सरकारी कर्मचार‍ियों ने काटा बवाल; कर ली यह बड़ी प्‍लान‍िंग

आज आपको एलआईसी की एक ऐसा ही बढ़िया प्लान बता रहे हैं, जिसमें आप बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं एलआईसी के जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan)के बारे में. आइए जानते हैं क्या है इस स्कीम की खासियतें…

जानें क्या है एलआईसी जीवन प्रगति प्लान 
एलआईसी की जीवन प्रगति योजना आपको तगड़ा मुनाफा देती है. एलआईसी जीवन प्रगति प्लान की सबसे बड़ी खासियत बात ये है कि यह भारतीय  बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के नियमों का पालन करती है. इस योजना के तहत पैसा लगाने वाले निवेशकों को सरकार कई तरह से सहायता करती है. इस स्कीम में निवेशकों को रिस्क कवर भी मिलता है. साथ ही इसमें निवेशक की मृत्यु पर परिवार को डेथ बेनिफिट भी मिलेगा, जो हर 5 साल की ड्यूरेशन पर बढ़ता है. यह रकम इस पर निर्भर करती है कि आपने पॉलिसी किस समय ली है. 

ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू

एलआईसी की जीवन प्रगति पॉलिसी में न्यूनतम 12 साल की उम्र से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. जबकि निवेश करने की अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है. इस योजना के तहत आपको 20 वर्षों तक पैसा लगाना होगा. इसमें आपको 200 रुपये दिन के हिसाब से निवेश करना होगा. 

ये हैं एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी की खासियत
पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने के बाद 5 साल तक परिवार को बेसिक सम अश्योर्ड (मूल बीमित रकम) का 100 प्रतिशत भुगतान होगा.
पॉलिसी एक्टिव होने के 6-10 साल के बीच में  निवेशक की मौत होने पर 125 फीसदी, 11-15 साल के बीच 150 फीसदी और 16-20 साल के बीच 200 फीसदी का भुगतान किया जाएगा.
पॉलिसी होल्डर को दुर्घटना लाभ और दिव्यांगता राइडर का लाभ दिया जाएगा.
जीवन प्रगति प्लान मेच्योर होने पर निवेशक को 28 लाख रुपये काभुगतान किया जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top