UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड से जुड़ी सबसे बड़ी खबर है. यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट कल होगा घोषित. बता दें कि कई वर्षों बाद सबसे पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें– अतीक अहमद की हत्या के लिए 3 नहीं 5 शूटर आए थे, वारदात के समय दो कर रहे थे गाइड, SIT को जांच में मिले अहम सबूत
प्रयागराज. UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड से जुड़ी सबसे बड़ी खबर है. यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट कल होगा घोषित. रिजल्ट आधिकारिक वेबासइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा. छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से इसे चेक कर सकेंगे. बता दें कि कई वर्षों बाद सबसे पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने जा रहा है. इस बार तय समय से एक दिन पहले 31 मार्च को मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ था. प्रदेश भर में 258 केंद्रों पर 18 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ था. जिस दौरान हाई स्कूल की लगभग 1.86 करोड़ और इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कॉपियों को मिलाकर कुल 3.19 करोड़ कापियों का मूल्यांकन पूरा हुआ है.
बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के कापियों के मूल्यांकन के लिए 143933 परीक्षक लगाए गए थे. इस दौरान मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए थे और जिला व राज्य मुख्यालय से मॉनिटरिंग की गई की गई थी. पहली बार परीक्षकों को कॉपी चेक करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया था.
ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड दूसरे दिन भी सस्ता, NCR में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें ताजा रेट
इतने छात्रों ने दी परीक्षा
यूपी बोर्ड हाई स्कूल में 1316487 और इंटरमीडिएट में 2769258 को मिलाकर 5885745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से हाईस्कूल में 208953 और इंटरमीडिएट में 222618 को मिलाकर 431571 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा. यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 133 मुन्नाभाई पकड़े गए थे. परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में बनाए गए 8753 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. परीक्षा बगैर पेपर आउट, गलत पेपर ओपनिंग और नकलविहीन सम्पन्न हुई थी. 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित हुई थी परीक्षाएं. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने ये जानकारियां दी हैं.