All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Yogi Adityanath सहारनपुर में गरजे, कहा- माफिया हुए अतीत, UP अब सुरक्षा का प्रतीक

UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ (Adityanath) आज सहारनपुर में गरजे. सीएम योगी ने बिना नाम लिए अतीक अहमद (Atique Ahmed) पर निशाना साधा और कहा कि माफिया अब अतीत हो गए हैं.

ये भी पढ़ें– Share Market फ्लैट लेवल पर हुआ क्लोज, ITC और TCS समेत कई शेयरों में रही अच्छी खरीदारी

Yogi Adityanath Statement: सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्ष की पिछली सरकारों पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि अब उपद्रव और माफिया नहीं बल्कि उत्‍सव और महोत्‍सव यूपी की पहचान हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सहारनपुर से नगर निकाय चुनाव प्रचार की शुरुआत की. इस मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और ‘रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं किसी की बपौती’ और ‘आज यूपी में न कर्फ्यू न दंगा, आज यूपी में सब ओर चंगा’ जैसे नारे दिएं. सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले की सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी पर आज यूपी में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता है. आइए जानते हैं कि सीएम योगी ने और क्या-क्या कहा?

यूपी में नहीं है अब शोहदों का आतंक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है. पहले नौजवानों पर झूठे केस होते थे. पहले शोहदों का टेरर रहता था और बेटियां घर से निकलने में भय खाती थीं और आज यूपी में भयमुक्त माहौल है. उन्‍होंने कहा कि ये निकाय चुनाव डबल इंजन की सरकार के साथ तीसरे इंजन को जोड़ने के लिए है. इसमें नगर निगमों के मेयर, पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्‍यक्षों और सभासदों को कमल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर चुनाव जिताना है और जब बहुमत का उनका बोर्ड बनेगा तो दिल्ली से जो पैसा आएगा उसका सही उपयोग होगा.

ये भी पढ़ें-इन बातों को अपना लेंगे तो भरभराकर बरसेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा, हमेशा रहेंगे अमीर!

युवाओं के हाथ में अब तमंचे नहीं

उन्होंने कहा कि हमको तय करना है कि हमें साल 2017 के पहले की जातिवादी सरकारें चाहिए या फिर गरीब कल्‍याण के लिए समर्पित सरकार चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हमें तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हों या युवाओं के हाथ में टैबलेट और स्मार्टफोन हो. हमें तय करना है कि गलियों में अपराधियों की गोलियों की तड़तड़ाहट होनी चाहिए या फिर भजन गंगा का प्रवाह सुनाकर लोगों के जीवन में परिवर्तन होना चाहिए.

सबका साथ सबका विकास पर किया काम

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां शाकंभरी का सभी को आशीर्वाद मिले, मैं इसलिए यहां से चुनाव प्रचार की प्रारंभ कर रहा हूं. हमने जाति, मजहब या किसी का चेहरा देखे बिना सभी तक स्कीम्स का लाभ पहुंचाया. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में सहारनपुर विकास की एक नई आभा के साथ देश और दुनिया के सामने चमकता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्‍होंने सहारनपुर के लिए विकास योजनाओं को भी विस्तार से बताया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top