All for Joomla All for Webmasters
धर्म

इन बातों को अपना लेंगे तो भरभराकर बरसेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा, हमेशा रहेंगे अमीर!

Chanakya

Chanakya Niti in Hindi: मां लक्ष्‍मी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि रहती है इसलिए लोग धन की देवी को प्रसन्‍न करने के तमाम जतन करते हैं. यदि चाणक्‍य नीति में बताई गई कुछ बातें अपना लें, तो हमेशा प्रसन्‍न रहेंगे.

Chanakya Niti pdf Hindi: आचार्य चाणक्‍य महान अर्थशास्‍त्री, कूटनीतिज्ञ और मार्गदर्शक हैं. चाणक्‍य नीति में बताई गई बातें आज भी प्रासंगिक हैं. चाणक्‍य नीति में सुख-समृद्धि, सफलता पाने के कारगर तरीके बताए गए हैं. यदि इन बातों को अपना लिया जाए तो जातक को अमीर बनने में देर नहीं लगती है. इतना ही नहीं उसके पास हमेशा पैसा रहता है. उसके जीवन में खुशियां रहती हैं, वह तरक्‍की, पद, पैसा सब कुछ पाता है. आइए जानते हैं चाणक्‍य नीति में बताए गए मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के तरीके.  

ये भी पढ़ें-:Milk Price Hike: डेयरी उत्पादों के आयात पर केंद्रीय मंत्री रूपाला ने दिए अपडेट, कहा- चिंता करने की जरूरत नहीं

ये हैं मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के तरीके 

– चाणक्‍य नीति के अनुसार मां लक्ष्‍मी की कृपा पाना चाहते हैं तो हमेशा अन्‍न का सम्‍मान करें. अन्‍न की देवी मां अन्‍नपूर्णा माता लक्ष्‍मी का ही रूप हैं. अन्‍न की बर्बादी करना या अपमान करना मां अन्‍नपूर्णा को नाराज कर देता है और ऐसे घर में मां लक्ष्‍मी कभी वास नहीं करती हैं. जबकि जिस घर में अन्‍न का सम्‍मान होता है, वहां कभी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती है. 

– मां लक्ष्‍मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है. जिन घरों में हमेशा साफ-सफाई रहती है. रात में किचन गंदा नहीं रहता. जूठे बर्तन नहीं पड़े रहते हैं, वहां हमेशा मां लक्ष्‍मी वास करती हैं. 

ये भी पढ़ें– The Kapil Sharma Show: कई विवादों में घिर चुका है कपिल शर्मा का शो, दर्ज हुईं FIR, कॉमेडियन को सबके सामने मांगनी पड़ी थी माफी

– जिन घरों में लोग हमेशा मिल-जुलकर प्‍यार से रहते हैं. बड़ों का सम्‍मान करते हैं. पति-पत्‍नी एक दूसरे का सम्‍मान करते हैं. ऐसे घरों में मां लक्ष्‍मी हमेशा वास करती हैं. 

– जो लोग अपनी आय का एक हिस्‍सा दान-धर्म में लगाते हैं, उनके पास कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है. इसलिए हमेशा गरीबों-जरूरतमंदों की मदद करें. 

– साथ ही जो लोग अपना पैसा बुरी आदतों, गलत कामों, बेवजह के कामों में ना लगाएं. फिजूलखर्ची ना करें, उनके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती है. बल्कि ऐसे लोग तो मुश्किल वक्‍त से भी आसानी से उबर जाते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top