UP Nikay Chunav 2023: यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद का नाम लिखा एक कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें निकाय चुनाव में सपा और बीजेपी को वोट न देने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें– Child Bank Account : आज ही खुलवाएं बच्चे का यह स्पेशल अकाउंट, जिंदगी में कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत
यूपी के प्रयागराज (इलाहाबाद) में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद का नाम लिखा एक कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके में अतीक के बेटे का नाम लिखा पम्पलेट बांटा गया है. पत्र में अतीक और अशरफ हत्याकांड के लिए बीजेपी और सपा को जिम्मेदार ठहराया गया है. नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद के नाम से बांटे गए गए पंपलेट में माफिया अतीक और अशरफ की फोटो भी लगाई गई है.पत्र में किसी दल का समर्थन तो नहीं किया गया है लेकिन सपा और बीजेपी का विरोध का जिक्र किया गया है. पत्र में कहा गया है कि लोग बीजेपी और सपा को वोट न करें. माना जा रहा है कि पत्र के जरिए बीएसपी के समर्थन में मतदान की अपील की गई है. हालांकि खुलकर बसपा का जिक्र नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें–UP में आंगनबाड़ी के बंपर पदों पर निकली वैंकेसी! इस दिन जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन
बता दें कि अभी हाल में ही अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तीनों शूटर गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अतीक की पत्नी फरार है तो उसके दो बेटे जेल में हैं जबकि दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं. यूपी सरकार अतीक और उसके करीबियों पर लगातार शिकंजा कस रही है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे.पहले चरण के तहत आगामी चार मई को प्रदेश के नौ मंडलों में मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत आगामी 11 मई को बाकी नौ मंडलों में वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 13 मई को की जाएगी.