All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Child Bank Account : आज ही खुलवाएं बच्‍चे का यह स्‍पेशल अकाउंट, ज‍िंदगी में कभी नहीं होगी पैसों की क‍िल्‍लत

SBI

Kids Savings Account: स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) की तरफ से छोटे बच्‍चों के लिए स्‍पेशल फीचर वाला अकाउंट पेश क‍िया गया है. इसके तहत आप बच्‍चे का अकाउंट खुलवाकर उसके ल‍िए सेव‍िंग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंLPG Cylinder: अब तमिलनाडु सरकार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बेचेगी रसोई गैस सिलेंडर!

SBI Child Account: अगर आप भी क‍िसी बच्‍चे के माता-प‍िता हैं तो अभी से उनके फ्यूचर की प्‍लान‍िंग शुरू कर दीज‍िए. जी हां, अब वो जमाना गया जब आप उसके बड़े होने पर सेव‍िंग शुरू करें. आप अपने बच्‍चे के जन्‍मद‍िन या क‍िसी खास मौके पर स्‍पेशल फीचर वाला बैंक अकाउंट गिफ्ट कर सकते हैं. स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) की तरफ से छोटे बच्‍चों के लिए स्‍पेशल फीचर वाला अकाउंट पेश क‍िया गया है. इसके तहत आप बच्‍चे का अकाउंट खुलवाकर उसके ल‍िए सेव‍िंग कर सकते हैं.

पेंमेंट ट्रांसफर करने की भी लिमिट तय

एसबीआई (SBI) में खुलने वाले इस खाते में पेंमेंट ट्रांसफर करने की भी लिमिट तय रहेगी. इस फीचर से बच्‍चा अनाप-शनाप खर्च नहीं कर पाएगा. आपको बता दें SBI नाबालिग बच्‍चों के लिए दो तरह के अकाउंट मुहैया कराता है. इसके तहत आप पहला कदम (Pehla Kadam) और दूसरा पहली उड़ान (Pehli Udaan)  खाता खुलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंकेजरीवाल के सरकारी आवास और 45 करोड़ की चर्चा क्यों

‘पहला कदम’ बैंक अकाउंट
SBI के इस अकाउंट में कई तरह के फीचर मुहैया कराता है. इसमें किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चों के साथ माता-पिता या गार्जियन ज्‍वॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. खाते को पैरेंट्स, गार्जियन या बच्‍चा खुद ऑपरेट कर सकता है. अकाउंट खुलवाने पर ATM भी द‍िया जाता है. ATM कार्ड नाबालिग बच्‍चे और अभिभावक के नाम से होता है. अकाउंट से 5,000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें रोजाना 2,000 रुपये तक का ट्रांजेक्‍शन कर सकते हैं.

पहली उड़ान खाते के फायदे
इस योजना के अंतर्गत 10 साल से ज्‍यादा उम्र वाले बच्‍चों का अकाउंट खोला जा सकता है. इस अकाउंट में उनका साइन करना जरूरी होगा. इस अकाउंट को बच्‍चे खुद ही ऑपरेट कर सकते हैं. बच्‍चों को इसमें ATM कार्ड की भी सुविधा म‍िलती है. इससे प्रत‍िद‍िन 5000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं. मोबाइल बैंकिंग के जर‍िये आप रोजाना 2000 रुपये तक इसमें मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top