All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

200MP ट्रिपल कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ रहा Realme का ये धाकड़ फोन, लोगों ने कहा – तुम्हारा इंतजार है

realme_gt_

Realme, मई में अपना नया हैंडसेट Realme 11 Pro+ 5G लॉन्च करने जा रहा है. इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को लेकर अफवाह सामने आई है. Realme 11 Pro+ 5G की कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक यहां सब कुछ जानिये.

Realme 11 सीरीज चीन में 10 मई को शुरू होने वाली है. कंपनी ने लॉन्च को कंफर्म कर दिया है. लेकिन यह नहीं बताया कि चीन में 10 मई को होने वाले इवेंट में कितने डिवाइस पेश किए जाएंगे. हम उम्मीद कर सकते हैं कि रियलमी 11 सीरीज के तहत कई फोन पेश किए जाएंगे. इस लाइन में Realme 11 Pro + 5G सबसे टॉप मॉडल हो सकता है. रियलमी ने अब एक नया टीजर जारी किया है.

ये भी पढ़ेंअगर अमर्त्य सेन के घर पर बुलडोजर चला…’, ममता बनर्जी ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी को दी चुनौती

रियलमी 11 Pro+ 5G का डिजाइन आधिकारिक तौर पर सामने आ गया है. कंपनी ने फोन के कैमरा के बारे में कुछ डिटेल्स दिये हैं. टीज किए गए डिटेल्स के आधार पर यह कहा जा सकता है कि 11 pro plus फोन में अपग्रेडेड कैमरा देखने को मिलेेगा.

Realme 11 Pro+ 5G में हो सकता है 200MP मेन कैमरा

Realme 11 Pro+ 5G को चीन में 10 मई को लॉन्च किया जा सकता है. नये टीजर के अनुसार 11 Pro Plus 5G के पीछे एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा. डुअल टोन कैमरा मॉड्यूल को गोल्ड और ब्लैक कलर दिया गया है. इस में एक LED फ्लैश भी देखा जा सकता है. टीजर से ये भी कंफर्म होता है कि इसमें 200MP प्राइमरी कैमरा होगा. हालांकि और दो कैमरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि 200 एमपी कैमरे के साथ एक 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर होगा.

ये भी पढ़ेंEPFO; 12वीं पास के लिए 2859 पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई

Realme ने 11 Pro Plus 5G के लिए GUCCI प्रिंंटर डिजाइनर Matteo Menotto के साथ हाथ मिलाया है. डिवाइस में कर्व्ड रियर और फ्रेम होगा. इसमें बेज फॉक्स लेदर बैक पैनल होगा. इसे सनराइज सिटी का नाम दिया गया है. फ्रेम का रंग गोल्ड होगा. सीधे हाथ पर पावर और वॉल्यूम बटन होगा. SIM ट्रे, USB टाइप-C पोर्ट और स्पीकर ग्रील नीचे की तरफ होगा.

टीजर वीडियो में यह बात कंफर्म हो गई है कि डिस्प्ले कर्व्ड होगा. फ्रंट कैमरा के लिए एक होल पंच कटआउट होगा. Realme ने डिस्प्ले के साइज का खुलासा नहीं किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top