All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Best Mileage Bike: धुआंधार माइलेज देती हैं ये 4 बाइक, आंख बंद करके खरीद लें, कीमत भी ज्यादा नहीं

mileage-bikes -bajaj ct100

Affordable bike with Best Mileage: आज हम आपको 4 कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में जानकारी देंगे जो शानदार माइलेज ऑफर करती हैं और इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है.

Cheap and Best Bike: भारत बाजार में युवा ग्राहक कार के साथ बाइक्स के लिए भी क्रेजी है. देश में ज्यादातर लोग छोटे सफर और डे-टु-डे लाइफ के लिए टू व्हीलर्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. इसी वजह से ज्यादा माइलेज देने वाली कंप्यूटर बाइक की मांग ज्यादा रहती है. इसलिए आज हम आपको 4 कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में जानकारी देंगे जो शानदार माइलेज ऑफर करती हैं और इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. 

ये भी पढ़ेंUS Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को दिया नया नाम, कहा, ‘अमेरिका रास्ते से भटका’

टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस स्पोर्ट को मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इस बाइक में एक 109.7cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 8.18 bhp की पॉवर और 8.7 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें दो ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. यह बाइक बाजार में तीन वैरीअंट और सात रंगों में आपको आसानी से मिल जाएगी. इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹61,025 से शुरू होकर ₹67,530 तक जाती है. इसमें 70kmpl की माइलेज मिलता है.

हीरो एचएफ डीलक्स
हीरो एचएफ डीलक्स में एक 97.2cc BS6 का इंजन मिलेगा जो 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा, इसके फ्रंट और रियर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. यह बाइक बाजार में 5 वैरीअंट और 10 रंगों में आपको मिल जाएगी. इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा और इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹55,022 रुपए से लेकर ₹67178 के बीच है. इसमें 65kmpl का माइलेज मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Child Bank Account : आज ही खुलवाएं बच्‍चे का यह स्‍पेशल अकाउंट, ज‍िंदगी में कभी नहीं होगी पैसों की क‍िल्‍लत

होंडा एसपी 125

Honda SP 125 बाइक में एक 124cc BS6 इंजन मिलेगा , जो 10.72bhp की पावर और 10.9NM का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें फ्रंट और रियर पर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है. यह बाइक बाजार में दो वेरिएंट और 5 रंगों में मिलेगी. इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹83,088 से लेकर ₹69702 के बीच है. इसमें 65kmpl का माइलेज मिलता है.

होंडा लिवो
होंडा लिवो बाजार में दो वेरिएंट और 4 रंगों में आपको आसानी से मिल जाएगी. इसमें 109.51cc BS6 का इंजन मिलता है, जो 8.67bhp की पावर और 9.30Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं. इस बाइक में 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹75,659 है. इसमें 60kmpl का माइलेज मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top