LPG Gas Cylinders Price: तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती की गई है.
ये भी पढ़ें– Gold Silver Price Today: मंदी के बाद सराफा बाजार में उछाल, इतने बढ़ गए सोना चांदी के दाम; यहां चेक करें कीमत
LPG Gas Cylinders Price: कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घट गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की है. दिल्ली में आज से 19 किलो कमर्शियल LPG सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1856.50 रुपए हो गई है. सूत्रों ने बताया कि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम पिछले महीने की तरह 1103 रुपये ही है. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि अभी एक महीने और लोगों को 110.3 रुपये में ही घरेलू गैस सिलेंडर खरीदना पड़ेगा.
बताया जा रहा है कि कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटने से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा पर भोजन करना सस्ता हो सकता है. मिठाइयां समेत कई चीजों के दाम भी घट सकते हैं.
ये भी पढ़ें– कैसे होता है प्लॉट रजिस्ट्री का फर्जीवाड़ा, कई लोगों के नाम हो जाती है एक ही जमीन, स्याने लोग भी खा जाते हैं धोखा