All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Silver Price Today: मंदी के बाद सराफा बाजार में उछाल, इतने बढ़ गए सोना चांदी के दाम; यहां चेक करें कीमत

gold

MP Gold Silver Price Hike Today: आज 30 अप्रैल 2023, दिन रविवार को सराफा बाजार (Hike In Sarafa Bazar) में उछाल देखने को मिली है. कल सोने चांदी के दाम (Sone Chandi Ki Keemat) घटने के बाद आज बढ़ गए हैं. हालांकि, अभी उछाल बहुत बड़ी नहीं हैं. ऐसे में शादियों से पहले कम दाम में गोल्ड और सिल्वर के गहने खरीदने का ये सही मौका है. जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर में लेटेस्ट रेट क्या हैं?

ये भी पढ़ें– कैसे होता है प्‍लॉट रजिस्‍ट्री का फर्जीवाड़ा, कई लोगों के नाम हो जाती है एक ही जमीन, स्‍याने लोग भी खा जाते हैं धोखा

सोना के दाम (Gold Price)

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड (Sone Ki Keemat) कल के मुकाबले 100 रुपये ज्यादा हो गए हैं. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव

24 कैरेट के भाव

– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,951 रुपये

– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  47,608 रुपये

– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,510 रुपये

ये भी पढ़ेंBoring Bollywood: सुपरस्टार बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेसेज के महाफ्लॉप स्टारकिड्स, आज तक नहीं दी एक भी हिट फिल्म!

22 कैरेट के भाव

– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,668 रुपये

– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,344 रुपये

– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,680 रुपये

चांदी के दाम बढ़े (Silver Price)

चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो इसमें आज कल के मुकाबले 400 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.

– 1 ग्राम चांदी की कीमत 80.4 रुपये है

– 1 किलो चांदी की कीमत 80,400 रुपये है

ये भी पढ़ेंATM से लेन-देन से लेकर GST के नियमों तक, 1 मई से होंगे ये 4 बड़े बदलाव

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?

सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.

ये भी पढ़ेंChar Dham: खराब मौसम के चलते रोकी गई चार धाम यात्रा, केदारनाथ में बर्फबारी

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Fix)

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top