बैंको ने अपनी FD स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. कुछ बैंक सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है. जिनका फायदा आप भी उठा सकते है.
ये भी पढ़ें– 30 से 684 रुपये पहुंचा भाव, अभी तो और बढ़ेगा, बैंक FD से 5 गुना रिटर्न दे देगा ये शेयर !
नई दिल्ली. आज हम ऐसे बैंक के बारे में बता रहे हैं जो 3 साल से 5 साल की जमा राशि पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. लोग सरकारी बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट FD स्कीम शुरू करते हैं ताकि निवेश सुरक्षित रहे, लेकिन जब रिटर्न की बात हो तो स्मॉल सेविंग बैंक या गैर-वित्तीय संस्थाएं ज्यादा लाभ देती हैं. इसी में से एक है एसबीएम बैंक SBM Bank (India) Ltd. यह बैंक ₹2 करोड़ से कम की जमा पर 8.35% की अधिकतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. चलिए जानते हैं इस बैंक के बारे में…
SBM Bank (India) ने RBI से बैंकिंग लाइसेंस लेने के बाद 1 दिसंबर 2018 को परिचालन शुरू किया था. इस बैंक के पास देशभर में कुल 11 ब्रांचेज हैं. SBM बैंक खुदरा, MSMEs, NRI के साथ-साथ बड़े कॉरपोरेट्स और संस्थानों में ग्राहकों के लिए कॉर्पोरेट, रिटेल और ट्रेजरी कैटरिंग में काम करता है. बता दें कि यह बैंक मॉरीशस स्थित एसबीएम होल्डिंग्स की सहायक कंपनी है. SBM Group एक फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप है, जो डिपॉजिट, लोन, बिजनेस के लिए फाइनेंस और कार्ड समेत अन्य सर्विस की पेशकश करता है.
एसबीएम बैंक एफडी दरें (SBM Bank FD Rates)
बैंक वर्तमान में 7-90 दिनों में परिपक्व होने वाली घरेलू जमा पर 4.25% की ब्याज दर दे रहा है. जबकि बैंक अब 91-120 दिनों में परिपक्व होने वाली घरेलू जमा पर 4.8% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है. वर्तमान में, एसबीएम बैंक 121-180 दिनों के बीच जमा राशि के लिए 5% और 181 दिन से 1 वर्ष के लिए जमा राशि पर 6.55% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है. 1 वर्ष से 389 दिनों और 390 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब क्रमशः 7.05% और 6.50% की दर से ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें–Amit Shah on PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी पर निर्भर है बीजेपी? अटल जी का उदाहरण देकर क्या बोले अमित शाह
बैंक अब 391 दिनों से 18 महीनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 7.05% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि बैंक वर्तमान में 18 महीनों से 3 साल और 2 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 7.3% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. एसबीएम बैंक अब 3 साल 2 दिन की जमा अवधि पर 7.4% और 3 साल 2 दिन से 5 साल तक की जमा अवधि पर 8.35% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 5 साल में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 7.75% की ब्याज दर मिलेगी और 5 साल से 10 साल तक की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 7.4% की ब्याज दर मिलेगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.5% अतिरिक्त ब्याज दर दे रहा है.