All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

Amit Shah on PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी पर निर्भर है बीजेपी? अटल जी का उदाहरण देकर क्या बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी किसी पर भी निर्भर नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी जी देश में लोकप्रिय हैं। उनकी लोकप्रिया का फायदा पार्टी को भी होना चाहिए। दैनिक जागरण के साथ खास बातचीत में उन्होंने विरोधी दलों पर निशाना भी साधा।

ये भी पढ़ें– Aaj Ka Love Rashifal 04 April 2023: जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बीते कुछ सालों में विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है। 2014 के बाद बीजेपी ने 2019 का लोकसभा चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाई। बात चाहे लोकसभा चुनाव की हो या फिर विधानसभा चुनाव की… प्रचार में पीएम मोदी का चेहरा सबसे आगे रहा है। बीजेपी ने भी पीएम मोदी की लोकप्रियता को बखूबी भुनाया है। यूपी से लेकर गुजरात तक के चुनाव में पीएम ने ताबड़तोड़ रैलियां कर पार्टी के लिए माहौल बनाया और जीत दिलाई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी पीएम मोदी पर निर्भर है?

मोदी जी की लोकप्रियता से पार्टी को फायदा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका जवाब दिया है। अमित शाह ने कहा, ‘पार्टी किसी पर आश्रित नहीं होती है, लेकिन जो नेता होगा उसके रूप में पार्टी की अभिव्यक्ति होगी। एक समय में अटल जी करते थे, अब मोदी जी करते हैं। यह तो सच है कि मोदी जी लोकप्रिय हैं और उनकी इस लोकप्रियता का फायदा पार्टी को हो, यह तो पार्टी का अधिकार है। इसमें निर्भरता की बात नहीं है।’

ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू

मल्लिकार्जुन खरगे पर कटाक्ष

इसके अलावा शाह से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा मोदी को जहरीला सांप कहने को लेकर सवाल किया गया। शाह से पूछा गया कि क्या ऐसे विषय पर जनता प्रतिक्रिया देती है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मोदी जी भारत के हर कोने में बहुत लोकप्रिय नेता हैं। देश की जनता मानती है कि मोदी जी ने विश्व में भारत को गौरव दिलाया। देश के गरीब मानते हैं कि अब तक किसी ने उनकी ओर देखा नहीं था, लेकिन मोदी जी ने उनकी स्थिति बदली, देश की आर्थिक स्थिति अच्छी हुई, देश सुरक्षित हुआ। इस कारण से देश में उनके लिए सम्मान का भाव है।’

ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब

नतीजों के दिन दिखेगा असर

शाह ने ये भी कहा कि अगर ऐसी स्थिति में अगर कोई इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करता है, तो जनता आहत होती है। प्रतिक्रिया क्या होती है, इसका असर तो नतीजों के दिन ही दिखेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top