All for Joomla All for Webmasters
समाचार

जब दुबई शासक को पता चला बेटी भाग कर गई है भारत तो मिला दिया था PM मोदी को फोन, कहा- राजकुमारी को पकड़‍िए, बदले में सौंपेंगे एक हथ‍ियार तस्‍कर

दुबई के शासक और प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद राशिद अल-मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid al-Maktoum) की बेटी शेखा लतीफा (Latifa bint Mohammed Al Maktoum) साल 2018 में घर से भागकर भारत आ गई थीं। बेटी को पकड़ने के लिए शेख मकतूम ने PM नरेंद्र मोदी को फोन मिला दिया था। The New Yorker ने राजकुमारी लतीफा बिन्त मोहम्मद अल-मकतूम पर एक लंबा लेख छापा है, जिसमें राजकुमारी के अपने पिता के खिलाफ बगावत से लेकर दुबई से भागने और किडनैपिंग और दोबारा पकड़े जाने की कहानी को सिलसिलेवार बयां किया है।

ये भी पढ़ें-Ration Card रखने वालों के लिए आ गई खुशखबरी, मई महीने में 2 बार मिलेगा फ्री राशन! ऐसे लें डबल फायदा

ये भी पढ़ें-RBI ने दी बड़ी जानकारी आज कई शहरों में नहीं खुलेंगे बैंक, ग्राहकों को हो सकती है परेशानी, जानें क्यों ?

राजकुमारी लतीफा, शेख मुहम्मद राशिद अल-मकतूम के 30 बच्चों में से एक हैं। द न्यूयॉर्कर के मुताबिक लतीफा ने साल 2002 में पहली बार अपने पिता के चंगुल से भागने का प्रयास किया था, उस वक्त वह नाबालिग ही थीं। तब लतीफा ने प्लान किया था कि वह किसी तरह भागकर ओमान तक जाएंगी और वहां वकील की मदद लेकर अपनी बहन शमशा को छुड़ाने का प्रयास करेंगी। लतीफा से पहले शमशा ने भी घर से भागने का प्रयास किया था और उन्हें पकड़ने के बाद कथित तौर पर कैद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें-Pan Card: अरे नहीं! पैन कार्ड है तो अब सरकार लगाएगी 1000 रुपये का जुर्माना, बच नहीं पाओगे

पहली बार पकड़ी गईं तो 3 साल कैद में रहीं

राजकुमारी लतीफा पहली बार सफल नहीं हो पाई और शेख के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। लतीफा को करीब 3 साल तक कैद करके रखा गया और जब उन्हें छोड़ा गया तब भी पूरी तरह स्वतंत्र नहीं थीं। उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। किससे मिल रही हैं, बात कर रही हैं और कहां जा रही हैं, सब चीजे मॉनिटर की जा रही थीं।

ये भी पढ़ें-Gold Price Today: वेडिंग सीजन में झटका; सोने की कीमतों ने छुआ आसमान, 10 ग्राम का भाव आज फिर बढ़ा

7 साल प्लानिंग के बाद 2018 में घर से भागीं

लतीफा ने साल 2018 में दोबारा भागने का प्रयास किया। इस बार उन्होंने 7 साल तक तैयारी की थी। बाकायदा फिजिकल ट्रेनिंग ली थी और एक ऐसे शख्स के संपर्क में थीं, जो पहले दुबई से भाग चुका था और राजकुमारी की मदद का वादा किया था। न्यूयॉर्कर के मुताबिक साल 2018 में लतीफा अपनी दोस्त साथ दुबई से निकलीं और एक कार की डिक्की में बैठकर दोनों ओमान तक गईं। फिर छोटी नाव के जरिए ‘नॉस्ट्रोमो’ ( Nostromo) यॉट तक पहुंचीं।

ये भी पढ़ें-Health Insurance: किस उम्र में स्वास्थ्य बीमा लेना कितना सही? प्लान खरीदने से पहले जानें पूरी डिटेल

अमेरिका भागने का था प्लान, हो गया भंडाफोड़

लतीफा ने प्लान किया था कि वह इस यॉट के जरिए भारत या श्रीलंका तक आएंगी और यहां से फेक पासपोर्ट के जरिए अमेरिका जाकर शरण लें लेंगी। लेकिन लतीफा के इस प्लान का भंडाफोड़ हो गया। राजकुमारी लतीफा के पिता को जब पता लगा कि बेटी घर से भाग गई है तो उन्होंने ढूंढने का आदेश दे दिया। दुबई की अथॉरिटी ने आखिरकार लतीफा को ढूंढ निकाला। उस वक्त उनकी यॉट ‘नॉस्ट्रोमो’ ( Nostromo) गोवा के करीब था।

शेख ने मिला दिया पीएम मोदी को फोन

राजकुमारी लतीफा का पता लगने के बाद दुबई के शासक और प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद राशिद अल-मकतूम ने फौरन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन मिला दिया था। न्यूयॉर्कर के मुताबिक शेख ने भारतीय प्रधानमंत्री से कहा कि वे अपनी बेटी के बदले एक हथियार तस्कर को सौंपने के लिए तैयार हैं। इसके बाद भारत सरकार ने समुद्री नाव, हेलीकॉप्टर और कमांडो की टीम भेज दी। नॉस्ट्रोमो से लतीफा को निकालकर दुबई के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

अब कहां हैं राजकुमारी लतीफा?

राजकुमारी लतीफा को साल 2021 में यूरोप के तमाम देशों में देखा गया था, जहां की उनकी तस्वीरें भी हैं। हालांकि अब कहा जाता है कि लतीफा का अपने पिता के साथ समझौता हो गया है और दुबई में ही रह रही हैं। लेकिन यह पुष्ट नहीं है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top