All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock to Buy: नतीजों के बाद 52-वीक हाई पर Britannia का शेयर, खरीदें या बेचें? जानिए ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी

Stock to Buy: शेयर बाजार की तेजी में तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका है. नतीजों का सीजन है, जिससे लिस्टेड कंपनियों के शेयर ब्रोकरेज की रडार पर हैं. तिमाही प्रदर्शन और मैनेजमेंट कमेंट्री के लिहाज से ब्रोकरेज हाउस शेयर पर रेटिंग और टारगेट दे रही.

ये भी पढ़ें Human Life Value And Insurance: इनकम में बढ़ोतरी होने पर क्यों बढ़ाना चाहिए बीमा कवर की राशि और क्या होना चाहिए इसका अनुपात?

Stock to Buy:शेयर बाजार की तेजी में तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका है. नतीजों का सीजन है, जिससे लिस्टेड कंपनियों के शेयर ब्रोकरेज की रडार पर हैं. तिमाही प्रदर्शन और मैनेजमेंट कमेंट्री के लिहाज से ब्रोकरेज हाउस शेयर पर रेटिंग और टारगेट दे रही. ऐसा ही एक शेयर FMCG सेक्टर के दिग्गज ब्रिटानिया है, जो फोकस में है. ऐसे में शेयर को मौजूदा लेवल पर खरीदें या बेचें? शेयर पर CLSA, Morgan Stanley, JP Morgan, Jefferies, Citi,  Nomura, Goldman Sachs और Macquarie ने रेटिंग दी है. 

CLSA on Britannia Ind:शेयर पर CLSA ने बिकवाली की राय दी है. शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 4390 रुपए कर दिया है. पहले शेयर पर 4030 रुपए का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ फिसला है. मार्जिन स्थिर रहा.  

ये भी पढ़ें– Doorstep Banking: घर तक चलकर आएगा बैंक! ऐसे करें सर्विस के लिए रिक्वेस्ट

JP Morgan on Britannia Ind:नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज ने शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है. शेयर पर टारगेट भी बढ़ा दिया है. इसे 4780 रुपए से बढ़ाकर 4920 रुपए कर दिया है.  

Morgan Stanley on Britannia Ind:शेयर पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. शेयर पर  5184 रुपए का टारगेट दिया है.  ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तिमाही के नतीजे दमदार रहे. साथ ही मैनेजमेंट कमेंट्री में ग्रोथ आउटलुक ग्रोथ पॉजिटिव है. 

Jefferies on Britannia Ind: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट को 5200 रुपए से बढ़ाकर 5300 रुपए कर दिया है. 

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, देश के इन राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

Citi on Britannia Ind:सिटी ने शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट को 5250 रुपए से बढ़ाकर  5400 रुपए कर दिया है. 

Nomura on Britannia Ind: ब्रिटानिया के शेयर पर नोमुना ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट भी बढ़ाया है. इसे 5350 रुपए से बढ़ाकर 5425 रुपए कर दिया है. 
 
Goldman Sachs on Britannia Ind:ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैश ने ब्रिटानिया के शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि, शेयर पर टारगेट को 4750 रुपए से बढ़ाकर 4925 रुपए कर दिया है. 

ये भी पढ़ें– इस चीज के बिना नहीं होता किचन का कोई काम, कम लागत में घर से शुरू करें कारोबार, होगी बंपर कमाई


Macquarie on Britannia Ind:FMCG सेक्टर के इस शेयर पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 4250 रुपए का टारगेट भी दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक FY24 के लिए कामकाजी मुनाफे को लेकर कंपनी का गाइडेंस सपाट है. कंपनी को सेक्टर की अन्य कंपनियों के साथ कंपिटीशन बनाए रखने के लिए प्राइस कट करने की जरूरत है.   

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top