All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Human Life Value And Insurance: इनकम में बढ़ोतरी होने पर क्यों बढ़ाना चाहिए बीमा कवर की राशि और क्या होना चाहिए इसका अनुपात?

insurance

Human Life Value and Insurance: किसी व्यक्ति को इनकम में बढ़ोतरी होने पर उसको अपने बीमा कवर की राशि बढ़ानी चाहिए, क्योंकि इनकम बढ़ने के साथ-साथ उसके जीवन का मूल्य बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ेंDoorstep Banking: घर तक चलकर आएगा बैंक! ऐसे करें सर्विस के लिए रिक्वेस्ट

ऐसे में जब वह व्यक्ति नहीं होगा तो बीमा उसके परिवार के सदस्यों के जीवन को रुकने नहीं देगा. उसके परिवार को उसी तरह से सुविधाएं मिलती रहेंगी जैसे उसके जीवित रहने पर मिल रही थीं. इसलिए, कोई भी व्यक्ति बीमा लेकर अपने परिवार के लिए सुरक्षा उपलब्ध करवा सकता है.

आय के आधार पर बीमा कवरेज

जब किसी कमाने वाले व्यक्ति की आय बढ़ती है, तो उसे बीमा अपना कवरेज को बढ़ाने की भी ज़रूरत होती है, क्योंकि उसकी आय बढ़ने से उसका लाइफस्टाइल बदल जाता है, जिससे परिवार के प्रति उसकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, देश के इन राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

किसी को अपनी आमदनी के हिसाब से कितना बीमा लेना चाहिए?

किसी व्यक्ति को कितना बीमा लेना चाहिए, यह उसकी आय, वित्तीय दायित्वों और व्यक्तिगत परिस्थितियों समेत कई कारकों पर निर्भर करता है. आम तौर पर, यह अनुशंसा की जाती है कि व्यक्तियों के पास बीमारी, अक्षमता या मृत्यु जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में अपनी संपत्ति की रक्षा करने और अपने प्रियजनों को प्रदान करने के लिए पर्याप्त बीमा कवरेज होना चाहिए.

सालाना आमदनी का कितना गुना हो बीमा कवर की रकम?

मोटे तौर पर माना जाए, तो कुछ एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि किसी व्यक्ति के पास उसकी सालाना आय का कम से कम 10 गुना के बराबर जीवन बीमा कवरेज होना चाहिए. हालांकि, यह व्यक्तिगत परिस्थितियों के आधार पर अलग भी हो सकता है. जैसे कि आश्रितों की संख्या, बकाया लोन और भविष्य के वित्तीय लक्ष्य क्या हैं?

ये भी पढ़ें– इस चीज के बिना नहीं होता किचन का कोई काम, कम लागत में घर से शुरू करें कारोबार, होगी बंपर कमाई

जीवन बीमा के अलावा भी होना चाहिए बीमा

जीवन बीमा के अलावा, लोगों को अन्य प्रकार के बीमा कवरेज की भी आवश्यकता होती है. जैसे कि स्वास्थ्य बीमा, दिव्यांगता बीमा, और घर का बीमा व अन्य भी हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top