Karnataka Polls 2023: साल 1985 के बाद से कोई भी राजनीतिक दल लगातार दो बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सका है और क्या बीजेपी इस बार यह चमत्कार कर पाएगी?
Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर आज यानी 10 मई यानी को वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के साथ ही यह तय हो जाएगा कि कर्नाटक का किंग कौन बनने जा रहा है. राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर बहुमत के साथ चुनाव जीतने का दावा किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी प्रचार अभियान के दौरान खूब जोर-आजमाइश की है. पार्टी को पांच साल बाद एक बार फिर सत्ता में वापसी का भरोसा है. राज्य में JDS की निगाहें भी इस बार ‘किंगमेकर’ नहीं किंग बनने पर है. चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे और तब यह साफ हो जाएगा की सत्ता की चाबी इस बार किसके हिस्से में आती है? हालांकि इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि 1985 के बाद से कोई भी राजनीतिक दल लगातार दो बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सका है और क्या बीजेपी इस बार यह चमत्कार कर पाएगी?
ये भी पढ़ें– Karnataka Election में अब ‘टीपू’ फिल्म पर बवाल, फिल्ममेकर ने किया सच सामने लाने का दावा
क्या कहते हैं आंकड़े?
कर्नाटक में 1985 के बाद से कोई भी राजनीतिक दल लगातार दो बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सका है. BJP इस इतिहास को फिर से लिखने और दक्षिण भारत में अपने गढ़ को बनाए रखने के लिए बेहद उत्सुक है. कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में खुद को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सत्ता हासिल करने की इच्छुक है. साथ ही इस बात पर भी नजर रखने की जरूरत है कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के नेतृत्व वाला जनता दल (सेक्युलर) किसी भी दल को पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं होने पर सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाकर ‘किंगमेकर’ के रूप में उभर पाएगा. हालांकि इस बार उसकी ख्वाहिश किंगमेकर नहीं किंग बनने की है.
ये भी पढ़ें– कानून देता है ‘दबंगई’ का अधिकार! कोई कब्जा कर ले आपकी प्रॉपर्टी तो बिना कोर्ट गए भी पा सकते हैं वापस
इन सीटों पर सबकी नजर
- शिगगांव (Shiggaon Seat): इस सीट से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनाव लड़ रहे हैं.
- वरुणा (Varuna Seat): पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
- कनकपुरा (Kanakapura Seat): कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार यहां से मैदान में हैं.
- चन्नापटना (Channapatna Seat): कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी चन्नापटना से चुनाव लड़ रहे हैं.
- शिकारीपुरा (Shikaripura Seat): इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र चुनाव मैदान में हैं.
- रामनगर (Ramnagar Seat): इस सीट को भी बेहद खास माना जा रहा है. यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी मैदान में हैं.
त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद
बीते दो दशकों की तरह इस बार भी चुनाव में इस त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने की उम्मीद है. अधिकतर क्षेत्रों में BJP, कांग्रेस, और JDS के बीच सीधी लड़ाई होगी. राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) भी पैठ बनाने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरे छोटे दल जैसे खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी का कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP), वाम दल, बहुजन समाज पार्टी, एसडीपीआई (प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की राजनीतिक शाखा) और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) कुछ चुनिंदा सीट पर चुनौती पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें– MakeMyTrip ने शुरू की खास सर्विस, अब बोल कर बुक करें टिकट, आपकी आवाज से ही हो जाएगा काम
सीईसी ने लोगों से की वोट की अपील
विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले, मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदाता बने युवाओं से मंगलवार को अपील की कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए बड़ी संख्या में घरों से निकलें. कर्नाटक में 5.3 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. इनमें 11.71 लाख वे लोग हैं जो पहली बार मतदाता बने हैं.