All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

कानून देता है ‘दबंगई’ का अधिकार! कोई कब्‍जा कर ले आपकी प्रॉपर्टी तो बिना कोर्ट गए भी पा सकते हैं वापस

home

Property Knowledge : सालों की गाढ़ी कमाई जुटाकर एक प्रॉपर्टी तैयार होती है और अगर इस पर कोई जबरन कब्‍जा कर ले तो आपके पास क्‍या ऑप्‍शन होंगे. अमूमन हमें यही लगता है कि ऐसा होने पर सिर्फ कोर्ट जाने का रास्‍ता बचता है लेकिन आपके पास और भी विकल्‍प होते हैं.

नई दिल्‍ली. क्‍या हो अगर कोई आपकी प्रॉपर्टी पर कब्‍जा जमा ले. आपकी गाढ़ी कमाई से बनाई संपत्ति पर अगर कोई फर्जी दस्‍तावेजों के जरिये दावा करता है और उस पर कब्‍जा कर लेता है तो अमूमन आपके पास कोर्ट जाकर कानूनी लड़ाई का रास्‍ता बचता है. लेकिन, हमारा संविधान और कानून और ऐसे अधिकार भी देता है, जिसके तहत आप ‘दबंगई’ के जरिये भी अपनी संपत्ति को  वापस पा सकते हैं. आखिर यह किस तरह का कानून है और इसका किस हद तक आप इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमत में गिरावट, यूपी से लेकर प. बंगाल तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

दरअसल, भारतीय संविधान हर नागरिक को आत्‍मरक्षा यानी सेल्‍फ डिफेंस का अधिकार देता है. संविधान की धारा 96 से लेकर 106 तक में आत्‍मरक्षा के अधिकार के नियम और प्रावधान बताए गए हैं. इसमें साफ कहा गया है कि कोई भी नागरिक अपनी जान और संपत्ति की सुरक्षा का अधिकार रखता है. यह अधिकार इस कदर आप लागू कर सकते हैं कि अगर कोई जबरदस्‍ती आपको या आपकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो आप उसकी जान तक ले सकते हैं. अमूमन कोर्ट के जरिये इस विवाद को सुलझाया जा सकता है, लेकिन इसमें लंबा समय लेगा. वहीं, आप सक्षम हैं तो कानून आपको बल प्रयोग के जरिये भी अपनी संपत्ति पाने का अधिकार देता है. अगर आप संपत्ति की सुरक्षा के लिए बल प्रयोग करते हैं तो सामने वाली जान तक ले सकते हैं. यानी आप ताकत के जरिये आपनी संपत्ति को किसी के कब्‍जे से छुड़ा सकते हैं.

कैसे काम करता है यह कानून
इस कानून के तहत अगर किसी ने आपकी संपत्ति पर कब्‍जा करके उस पर कोई निर्माण कार्य कर लिया है. साथ ही उसमें अपना सामान लाकर भी रख लिया है तो यह कानून आपको वापस अपनी संपत्ति पाने के लिए बल प्रयोग करने की इजाजत देता है. आप न सिर्फ उसकी संपत्ति को गिराकर यानी ढहाकर उस पर दोबारा कब्‍जा कर सकते हैं, बल्कि उसका सामान भी अपनी संपत्ति से निकालकर बाहर फेंक सकते हैं.

ये भी पढ़ें– MakeMyTrip ने शुरू की खास सर्विस, अब बोल कर बुक करें टिकट, आपकी आवाज से ही हो जाएगा काम

कानून भी लेगा आपका पक्ष
अमूमन किसी की संपत्ति या निर्माण को गिराने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है, लेकिन आत्‍मरक्षा के अधिकार के कानून का संरक्षण अगर आपको प्राप्‍त होता है तो ऐसे मामलों में आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है. इतना ही नहीं अगर दूसरा पक्ष आपके खिलाफ कोर्ट में या पुलिस में शिकायत करता है तो वहां भी आपके पक्ष में ही सुनवाई की जाएगी.

कितना नुकसान कर सकते हैं आप
यहां ध्‍यान देने वाली बात ये है कि इस कानून के तहत आपको भले ही संरक्षण प्राप्‍त हो और आप अपनी संपत्ति को ताकत क इस्‍तेमाल से बिना कोर्ट का चक्‍कर काटे भी हासिल कर सकते हैं, लेकिन इसकी कुछ पाबंदियां भी हैं. कानून यह तय करता है कि आप उतनी ही ताकत का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, जितना कि सामने वाला आपके खिलाफ कर रहा है. यानी अगर आपकी प्रॉपर्टी पर कब्‍जा करने वाले ने आप पर लाठी-डंडों से हमला किया है तो आप भी इसी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. अगर वह आप को गोली मारने की या जानलेवा हथियार से हमला करने की कोशिश करता है तो आप भी अपने बचाव में इसी तरह का घातक बल प्रयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, बिहार में कितने बढ़े दाम, देखें ताजा रेट

अगर प्रॉपर्टी को लेकर पहले से ही मुकदमा चल रहा है यानी आपने उसे खाली कराने के लिए कोर्ट में वाद दायर कर रखा है तो आप बल का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो यह आपके खिलाफ ही जाएगा और आपको भी कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top