Rapidx: रैपिड रेल के पहले फेज का परिचालन अगले महीने शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. सबसे पहले इस साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर के पैच पर चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें– Investing In Mutual Funds: 25-30 साल की उम्र में कैसे बनाएं इन्वेस्टमेंट प्लान, जानें- यहां
नई दिल्ली. दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल (रैपिडेक्स) के पहले फेज का परिचालन शुरू करने की तैयारी तेज हो गई हैं. पहले चरण में इसे दुहाई से साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर की दूरी में चलाया जाएगा. पहले इस रूट पर परिचालन मार्च में शुरू होने की बात चल रही थी लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि जून में देश की पहली रैपिड रेल का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसे अब रैपिड रेल (Rapid Rail) की जगह रैपिडेक्स (RAPIDX) नाम दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें– अभी तो शुरू भी नहीं हुआ था जॉब, कंपनी ने दिखा दिया बाहर का रास्ता, महिला ने बयां किया छंटनी का दर्द
रैपिडेक्स को मेट्रो से कई मामलों में बेहतर बनाया गया है. यह सुविधा और आरामदेह सफर के मामले में मेट्रो से कहीं आगे है. इतना ही नहीं स्टेशनों पर फ्रीक्वेंसी के मामले में भी यह मेट्रो से आगे निकलती दिख रही है. मेट्रो की कई स्टेशनों पर फ्रीक्वेंसी 7-8 मिनट या इससे भी ऊपर चली जाती है. खबरों के मुताबिक, रैपिड रेल की फ्रीक्वेंसी 5 मिनट होगी. फ्रीक्वेंसी का मतलब यह है कि एक ट्रेन निकलने के बाद दूसरी ट्रेन कितनी देर बाद स्टेशन पर आ रही है. हालांकि, यह आधिकारिक समय नहीं है और अभी इस रूट पर फ्रीक्वेंसी को तय किया जाना है.
ये भी पढ़ें– Go First संकट से एविएशन सेक्टर की ग्रोथ को नहीं होगा नुकसान, Boeing ने किया बड़ा खुलासा
स्पीड से कांप जाएगी धरती
मेट्रो रेल की स्पीड जहां 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है. वहीं, रैपिडेक्स को अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा. इसकी औसत स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, इसे 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड पकड़ने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे दिल्ली-एनसीआर में सबसे तेज, आरामदायक और सुरक्षित यातायात साधन के रूप में प्रमोट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें– RBI: सरकार अगले 100 दिन बांटेगी 35,000 करोड़ रुपये, वित्त मंत्री ने बताया किन लोगों के खाते में आएगा पैसा?
कितने स्टेशन
दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिडेक्स के कुल 25 स्टेशन हैं जिनमें से अधिकांश का काम पूरा हो चुका है. पहला फेज 17 किलोमीटर का दुहाई डिपो से साहिबाबाद के बीच होगा. यह दूरी 12 मिनट में पूरी की जा सकेगी. ट्रेन की खासियतों की बात करें तो इसमें हर सीसीटीवी कैमरे की मदद से यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा. हर कोच में दोनों तरफ 3-3 द्वार होंगे. किसी स्टेशन पर उतरने के लिए एक तरफ के तीन द्वार खुल जाएंगे. इस ट्रेन में 6 कोच होंगे जिनमें कुल 450 सीटे होंगी. छोटी दूरी की यात्रा के लिए यात्रियों के खड़े होने की भी व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि आगे रैपिडेक्स में कोच की संख्या बढ़ाकर 9 भी की जा सकती है.