All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

UPI से एक दिन में कितनी बार कर सकते हैं पेमेंट? जान लीजिए क्या है आपके बैंक की लिमिट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन की बात होते ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का नाम सबसे उपर आता है। यूपीआई ने देश में डिजिटल पेमेंट को इतना आसान बना दिया है कि अब हर कोई इसके जरिए पेमेंट करने में सहज है। लोग अब हर छोटी-मोटी पेमेंट के लिए कैश की जगह यूपीआई का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं। देश में यूपीआई से भुगतान हर दिन रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ेंChatGPT का प्रतिद्वंदी करता है ‘बहुत बड़ा’ काम, गूगल के Bard में भी करने की हिम्मत नहीं, कौन है ये AI महाबली?

डिजिटल भुगतान में आई इस क्रांति से अन्य देश भी भारत से प्रभावित हुए हैं और यही कारण है कि यूपीआई न केवल भारत, बल्कि 10 और देशों में अपनी सुविधा प्रदान कर रहा है। ये दस देश हैं- ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हंगकांग, सिंगापोर, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई और यूके।

कितनी है आपके बैंक की लिमिट

अगर आप ज्यादा यूपीआई इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसके लिमिट के बारे में भी पता होना चाहिए। आप चाहें किसी भी बैंक के ग्राहक हों, यूपीआई आपको एक तय धनराशि ही भेजने की इजाजत देती है। कई सारे यूपीआई पेमेंट एप में से गूगल पे ने हर बैंक की पेमेंट लिमिट जारी की है। हम आपको बताते हैं कि किस बैंक में आप रोजाना कितनी राशि तक भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें– म्युचुअल फंड पर लोन से जुड़े सारे कंफ्यूजन करें दूर, ब्याज दर से लेकर अप्लाई करने के प्रोसेस तक सब कुछ जानें यहां

1. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई): बैंक की यूपीआई लेनदेन सीमा 1 लाख रुपये है। यूपीआई की दैनिक सीमा भी 1 लाख रुपये की है।

2. एचडीएफसी बैंक: बैंक की यूपीआई लेनदेन सीमा 1 लाख (नए ग्राहक के लिए 5000 रुपये), रुपये है। जबकि यूपीआई दैनिक सीमा 1 लाख रुपये की है।

3. आईसीआईसीआई बैंक: बैंक की यूपीआई लेनदेन सीमा और दैनिक सीमा दोनों 10000 रुपये की है। (गूगल पे यूजर्स के लिए 25000)

4. एक्सिस बैंक: UPI लेनदेन की सीमा और बैंक की दैनिक सीमा 1 लाख रु है।

ये भी पढ़ें– PM Kisan Samman Yojana: जल्द किसानों के खाते में आएगी 14वीं किस्त की रकम, जानें- रजिस्ट्रेशन करने का सही तरीका

5. बैंक ऑफ बड़ौदा: बैंक की यूपीआई लेनदेन सीमा 25000 रुपये है। हालांकि, बैंक की दैनिक सीमा अभी निर्धारित नहीं है।

यूपीआई लाइट की सुविधा

यूपीआई से पेमेंट करते वक्त आपने कभी न कभी पेमेंट डिक्लाइन या एरर का सामना जरूर किया होगा। इसी समस्या का समाधान करने के लिए यूपीआई ने पिछले साल यूपीआई लाइट को लॉन्च किया था। इस सुविधा के इस्तेमाल से आप बिना इंटरनेट के पेमेंट भेज सकते है।

ये भी पढ़ें–  रैपिडेक्स के लिए स्टेशन पर नहीं करना होगा लंबा इंतजार, इतने मिनट में आ जाएगी दूसरी ट्रेन, रफ्तार से कांप जाएगी धरती

यूपीआई लाइट के माध्यम से आप बिना किसी झंझट के और बिना यूपीआई पिन के पेमेंट भेज सकते हैं। आप यूपीआई लाइट से प्रतिदिन 200 रुपये तक भेज सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top