All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: सोने में फिर लौटी चमक; MCX पर भाव 59000 के पार, चांदी में भी तेजी

gold

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर एक्शन देखने को मिल रहा है. MCX पर दोनों की कीमतों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सोने का भाव 110 रुपए महंगा हो गया है.

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर एक्शन देखने को मिल रहा है. MCX पर दोनों की कीमतों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सोने का भाव 110 रुपए महंगा हो गया है, जोकि 59829 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी 310 रुपए महंगी हो गई है. MCX पर चांदी की कीमत 72450 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही है.

ये भी पढ़ेंRupay SBI Paytm Credit Card: साथ आए पेटीएम, एसबीआई और NPCI, UPI की खूबियों के साथ मिलेगा नया क्रेडिट कार्ड

इंटरनेशनल मार्केट में सोना

इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में एक्शन देखने को मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1965 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी कॉमैक्स पर 23.79 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले कल के सेशन में सोने में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, क्योंकि डॉलर इंडेक्स में मजबूती थी. इससे कॉमैक्स पर सोना दिन के ऊपरी स्तर से 25 डॉलर तक फिसल गया था.

ये भी पढ़ेंSBI Account Statement: इस काम के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, बस एक कॉल में पूरी डिटेल होगी फोन पर

सोने और चांदी पर आउटलुक

MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में मची हलचल पर कमोडिटी एक्सपर्ट ने बिकवाली की राय दी है. SMC कॉमट्रेड की वंदना भारती ने कहा कि MCX पर सोने को 59700 रुपए के लेवल पर बेच कर चलें. इसके लिए 59100 रुपए का टारगेट और 60000 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top