All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SBI Account Statement: इस काम के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, बस एक कॉल में पूरी डिटेल होगी फोन पर

SBI

SBI के ग्राहक अब घर बैठे ही अकाउंट स्टेटमेंट पा सकते है. इसके लिए बैंक ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. ग्राहक के रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर अकाउंट स्टेटमेंट भेज दी जाएगी.

SBI Online Service: देश में बैंकिंग से जुड़ी कई तरह की सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है. ऐसे में बैंकों में जहां ग्राहकों की भीड़ कम हुई है, वहीं अब कई तरह के काम आसान भी हो गए हैं. इसी क्रम में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक State Bank Of India ने अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर की घोषणा की है. दरअसल, अब ग्राहकों को अकाउंट स्टेटमेंट के लिए बैंक आने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। बैंक ने इस सर्विस को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है.

ये भी पढ़ेंRupay SBI Paytm Credit Card: साथ आए पेटीएम, एसबीआई और NPCI, UPI की खूबियों के साथ मिलेगा नया क्रेडिट कार्ड

अब अगर आपको अपने अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत होगी तो आप इसे घर बैठे ही पा सकते हैं. इसके लिए बैंक ने कुछ नंबरों को जारी किया है जिसपर कॉल करके आपको रिक्वेस्ट दर्ज कराना होगा. रिक्वेस्ट दर्ज कराते ही अकाउंट स्टेटमेंट आपके मोबाइल फोन पर ई-मेल के द्वारा भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंZomato UPI: जोमैटो की यूपीआई सर्विस हुई लॉन्च, पेमेंट के लिए दूसरे ऐप पर रीडायरेक्ट की नहीं होगी जरूरत

कैसे मंगवाएं अकाउंट स्टेटमेंट
घर बैठे ही फोन पर अकाउंट स्टेटमेंट मंगवाने के लिए आपको SBI कॉन्टैक्ट सेंटर पर कॉल करना होगा. इसके लिए बैंक ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. आप 1800 1234 या 1800 2100 में से किसी भी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं. कॉल करने के बाद आपको अकाउंट बैलेंस और ट्रांजैक्शन डिटेल्स प्राप्त करने के लिए 1 दबाना होगा. इसके बाद अपने बैंक अकाउंट नंबर का आखिरी 4 डिजिट दर्ज करें.

ये भी पढ़ेंHDFC Bank Update: RBI ने दी मंजूरी, HDFC में 9.99% हिस्सेदारी खरीदेगा SBIFML; होगा देश का सबसे बड़ा बैंक

अगले चरण में आपको अकाउंट स्टेटमेंट पाने के लिए 2 दबाना होगा, इसके बाद आपको स्टेटमेंट की अवधि सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा. स्टेटमेंट की अवधि सेलेक्ट करते ही आपके ईमेल आईडी पर अकाउंट सिस्टंट बैंक द्वारा भेज दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top