All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Post Office की स्कीम में लगाएं 5 लाख बदले में मिलेंगे 10 लाख, कुछ महीनों में डबल हो जाएगा पैसा

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस (Post Office) में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको 5 लाख जमा करने पर पूरे 10 लाख मिलेंगे. आज भी पोस्ट ऑफिस पैसा बचाने का बेस्ट तरीका है. आज हम आपको पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit Account) के बारे में बताते हैं, जिसमें गारंटीड आपका पैसा दोगुना हो जाएगा. इसमें आपको कम्‍पाउंडिंग ब्याज का फायदा मिलता है. 

ये भी पढ़ेंPMJAY: आपके शहर के कौन से अस्‍पताल आयुष्‍मान भारत योजना के तहत लिस्‍टेड हैं? ऐसे करें चेक

1 अप्रैल से मिल रहा 7.5 फीसदी ब्याज 

1 अप्रैल 2023 के बाद से ग्राहकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. अगर आप टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 लाख का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 7,24,974 रुपये मिलेंगे. इसमें 2,24,974 रुपये आपको ब्याज के मिलेंगे. बाकी के 5 लाख रुपये आपके द्वारा निवेश की गई राशि है. 

10 साल में दोगुना हो जाएगा पैसा

अगर आप इसकी मैच्योरिटी को 5 साल के लिए बढ़ाते हैं तो आपको 5 लाख रुपये के बदले में 10 लाख रुपये मिलेंगे. यह पैसा 10 साल में 10,51,175 रुपये हो जाएगा. इसमें आपको ब्याज की राशि 5,51,175 रुपये होगी. यहां पर 10 सालों में आपका पैसा गारंटीड दोगुना हो जाएगा. 

100 रुपये के मल्टीपल में करना होता है निवेश

आप इस स्कीम में 100 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टीडी में निवेश की कोई लिमिट नहीं है. वित्‍त मंत्रालय स्‍माल सेविंग्‍स की ब्‍याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करती है.

ये भी पढ़ेंIncome Tax Return Filing: ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे फाइल करें ITR, जानें- कौन सा विकल्प है बेहतर?

क्या है स्कीम की खासियत-

>> आप नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस में टाइम डिपोजिट अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवाना होगा. 

>> इस स्कीम में आप 1,000 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई राशि तय नहीं की गई है. 

>> इस स्कीम में 10 साल से ज्‍यादा उम्र का व्यक्ति ही निवेश कर सकता है. 

>> आपको बता दें कि नाबालिक बच्चे का खाता अपने माता-पिता की देखरेख में खुलता है. 

>> इस स्कीम में आप पैसे 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.

>> सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट भी खोले जाते हैं.

ये भी पढ़ें बदल गया नियम, क्रेडिट कार्ड से विदेश में करते हैं शॉपिंग, अब लगेगा भारी TCS

टैक्स छूट का मिलता है फायदा

आपको बता दें पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आपको टैक्स छूट का फायदा मिलता है. आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है. वहीं, एफडी की मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि टैक्सेबल होती है. पोस्ट ऑफिस टीडी में 1 साल पर 6.8 फीसदी, 2 साल पर 6.9 फीसदी और 3 साल पर 7.0​ फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top