All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस सरकारी कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को किया खुश; हुआ बंपर डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें डीटेल्स

rupees

शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. सरकारी कंपनी NTPC ने तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 5672 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है.

शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. सरकारी कंपनी NTPC ने तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 5672 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 5618 करोड़ रुपए था. सरकारी कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजों के साथ धमाकेदार डिविडेंड को भी मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें–:इस पॉलिसी से निवेशकों को मिल सकते हैं 25 लाख रुपये, रोजाना बचाने होंगे सिर्फ 45 रुपये, क्या है LIC की स्कीम

मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन

एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक मार्च तिमाही में कुल आय 41318 करोड़ रुपए की रही, जोकि सालभर पहले की अवधि में 34358 करोड़ रुपए रही थी. सालाना आधार पर Q4 में ग्रॉस जेनरेशन 8334 करोड़ यूनिट्स से बढ़कर 8967 करोड़ यूनिट्स रही. एनर्जी बिक्री में भी इजाफा हुआ है. मार्च तिमाही एनर्जी बिक्री 7695 करोड़ यूनिट्स से बढ़कर 8342 करोड़ यूनिट्स हो गया. बता दें कि Q4 में कैपटिव माइंस कोल आउटपुट सालाना आधार पर 43.6  लाख टन से बढ़कर 64.8 लाख टन हो गया.

ये भी पढ़ें EPF vs VPF vs PPF: तगड़ी कमाई चाहिए तो जान लें इनके बीच का अंतर, किसमें कितनी होगी आपकी बचत

निवेशकों को मिलेगा बंपर डिविडेंड

कंपनी ने दमदार नतीजों के साथ तगड़े डिविडेंड को भी मंजूरी दी हा. इसके तहत निवेशकों को 10 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 3 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. यानी निवेशकों को हर शेयर पर 30 फीसदी तक का तगड़ा प्रॉफिट मिलेगा. हालांकि, डिविडेंड पर अंतिम मंजूरी AGM में मिलेगी. इसके 30 दिन के भीतर निवेशकों के खाते में डिविडेंड की रकम आ जाएगी. फिलहाल AGM की तारीख तय नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें– DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज- महंगाई भत्ता का कब होगा ऐलान, नोट कर लीजिए डेट! इससे पहले नहीं मिलेगा

रिन्यूएबल एनर्जी के लिए साझेदारी

NTPC ने रिन्यूएबल एनर्जी के लिए करार किया है. कंपनी ने इसके लिए HPCL-मित्तल एनर्जी के साथ करा किया है. NTPC का शेयर BSE पर 19 मई को 1 फीसदी टूटकर 173.25 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर ने सालभर की अवधि में निवेशकों को 16 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top