RBI Governor on 2000 rupee note: आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह बात दोहराई है कि 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर किये जा रहे हैं लेकिन इन्हें अवैध नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें– वित्त वर्ष 2022-23 में एक लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सरकारी बैंकों का मुनाफा, BoM रहा सबसे आगे
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने 2000 रुपये के नोट को वापस लिये जाने के संबंध में कहा कि यह ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत किया जा रहा है. उन्होंने सोमवार को दिए बयान में कहा, “मैं एक बार फिर आप लोगों को बता दूं कि यह रिजर्व बैंक की करेंसी मैनेजमेंट प्रणाली का हिस्सा है.” उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक क्लीन नोट पॉलिसी का अनुसरण कर रहा है. समय-समय पर आरबीआई किसी एक सीरीज के नोट को चलन से बाहर कर देता है और उसकी जगह नए नोट जारी करता है.