बेटा हो या बेटी, बच्चे के भविष्य की चिंता तो हर मां-बाप को हमेशा ही रहती है. अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो सरकार की इस स्कीम में पैसा लगा सकते हैं.
नई दिल्ली. सरकार बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई स्कीम चला रही है. उसमें से एक है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana). इसके तहत बेटियों के विशेष रूप से खाते खोले जाते हैं. सरकार ने SSY की ब्याज दर को 7.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया है. SSY बालिकाओं के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सबसे लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं में से एक है. SSY खाते का संचालन बालिका के माता पिता या कानूनी अभिभावक में से कोई एक कर सकता है.
ये भी पढ़ें– SEBI अब IPO को लेकर बना रहा नया नियम, पैसा लगाने वाले निवेशकों को होगा बड़ा फायदा
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए होते हैं. यह खाते अभिभावक 250 रुपये से खुलवा सकते हैं. खाते में प्रतिमाह धनराशि जमा करने की कोई अनिवार्यता नहीं होती है. खाते में 50 रुपये के गुणांक में एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 250 तथा अधिकतम डेढ़ लाख की धनराशि जमा किए जा सकते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं स्कीम के बारे में…
मेच्योरिटी पीरियड
सरकार ने देश की सभी बेटियों के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी के मकसद से इस योजना को लॉन्च किया है. यह योजना 18 साल तक की बेटियों के लिए है, पहले ये लिमिट 10 साल तक की बेटियों के लिए ही थी. अकाउंट का मेच्योरिटी पीरियड इस बात पर निर्भर करता है कि आपने बच्ची का अकाउंट किस उम्र में खुलवाया है. बच्ची के 18 वर्ष के होने पर आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है. यानी बच्ची के 18 वर्ष के होने पर 50 फीसदी तक राशि निकाली जा सकती है. निवेशक एक वित्तीय में धारा 80सी की सीमा के तहत अपनी ₹1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट का लाभ उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें– इस पॉलिसी से निवेशकों को मिल सकते हैं 25 लाख रुपये, रोजाना बचाने होंगे सिर्फ 45 रुपये, क्या है LIC की स्कीम
जानें कितना मिलेगा रिटर्न
7.6 प्रतिशत का रिटर्न मानते हुए, यदि कोई व्यक्ति 12 किस्तों में प्रति माह ₹12,500 का निवेश करता है, तो हर साल आपका निवेश 1,50,000 लाख रुपये होगा. सुकन्या समृद्धि अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल पर होती है. आप 15 साल तक 1,50,000 लाख रुपये प्रति वर्ष का निवेश करते हैं तो आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये का होगा. इस निवेश पर 8 प्रतिशत की दर से कुल 19.98 लाख रुपये का ब्याज बनता है. इस तरह, मैच्योरिटी पर कुल रकम 42.48 लाख रुपये होगी. मतलब ये कि 15 साल बाद 42.48 लाख रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें– ये बैंक RD पर दे रहे हैं 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट्स
दो ही बेटियों का खुलवा सकते हैं अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप सिर्फ दो बेटियों का ही खाता खुलवा सकते हैं. अगर आपकी दो से ज्यादा बेटियां हैं तो तीसरी या चौथी बेटी के लिए आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि अगर आपकी दूसरी लड़की, जुड़वा या तिड़वा पैदा हुई है, तो उसके लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है.