All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करने जाएंगे राहुल गांधी, प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे

राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं.

वाशिंगटन: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस दौरान वह अमेरिका की प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों से बात करेंगे. इसके साथ ही वह प्रवासी भारतीयों के बीच सभा करेंगे. इसमें पांच हज़ार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. राहुल गांधी अमेरिका के तीन शहरों में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ ने एक वीडियो जारी कर अगले महीने ‘‘दूरदर्शी नेता’’ राहुल गांधी की यात्रा के दौरान उनसे विशेष बातचीत करने के लिए भारतीय-अमेरिकी नागरिकों को आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें:-  AIIMS मिलाएगा आयुष मंत्रालय से हाथ, इन बीमारियों का होगा इलाज, जानें कैसे…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (52) का अगले सप्ताह तीन शहरों की यात्रा पर अमेरिका आने का कार्यक्रम है. उनकी यात्रा की शुरुआत सैन फ्रांसिस्को से होगी जहां वह प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत करेंगे. वह एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे और वॉशिंगटन डीसी में सांसदों एवं थिंक टैंक के साथ भी बैठकें करेंगे. उनकी सप्ताह भर चलने वाली यात्रा चार जून को न्यूयॉर्क में एक विशाल जनसभा के साथ खत्म होगी.

ये भी पढ़ें:-  New Parliament Building Inauguration: विपक्ष का बॉयकॉट, सरकार का अनुरोध, दोनों तरफ से दी जा रही लोकतंत्र की दुहाई

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने एक प्रचारात्मक वीडियो जारी किया जिसमें गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दृश्य हैं. इस वीडियो में प्रवासी भारतीय नागरिकों को ‘‘दूरदर्शी नेता के साथ खास बातचीत के लिए’’ आमंत्रित किया गया है. यह बातचीत न्यूयॉर्क में जैविट्स सेंटर में होगी. वीडियो में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को राहुल की ‘‘परिवर्तनकारी यात्रा’’ बताया गया है और कहा गया है कि इसने लाखों लोगों के दिलों में अलख जलायी, लोगों को एक साथ लेकर आयी और देश को एकजुट किया. वीडियो संदेश में कहा गया है, ‘‘यह प्राधिकारों से बहादुरी से सवाल पूछने और राष्ट्र की बदलती जरूरतों पर बात करने वाले नेता से मिलने का आपका मौका है.’’

ये भी पढ़ें:-  Monsoon Update: मॉनसून 4 जून को केरल में देगा दस्‍तक, इस बार ‘सबसे अच्‍छी’ हो सकती है बारिश…

आयोजकों के अनुसार, चार जून को न्यूयॉर्क में इस जनसभा में कम से कम 5,000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. गत सप्ताह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा था कि जून में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका की यात्रा का मकसद ‘वास्तविक लोकतंत्र’ के साझा मूल्यों को बढ़ावा देना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top