Karnataka Cabinet Expansion: राज्यपाल ने नए निर्वाचित विधायक एच. के. पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन. चेलूनारस्वामी ने मंत्री पद की शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ें– छोटे बच्चों से गलत काम करवा रहा AI वाला ये डिवाइस! इसकी खासियत सुनकर चकरा जाएगा सिर
Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक में आज सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है. राज्यपाल ने नए निर्वाचित विधायक एच. के. पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन. चेलूनारस्वामी ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके अलावा विधायक के. वेंकटेश, डॉ. एच. सी. महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, के. एन. राजन्ना ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
ये भी पढ़ें– Wheat Production: गेहूं उत्पादन को लेकर सरकार ने दी बड़ी जानकारी, रिकॉर्ड लेवल पर रहने का है अनुमान
Source :