अगर आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड को आसानी से मैनेज कर सकते हैं तो आप एक साथ कई क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं. लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको इसके बिलों का भुगतान समय पर करना चाहिए. क्योंकि ऐसा नहीं करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.
ये भी पढ़ें– रुपये की सुनाई दे रही धनक, ग्लोबल ट्रेड में कैसे मजबूत हो रही इंडियन करेंसी
नई दिल्ली. मौजूदा समय में ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के कई फायदे होते हैं. इसमें आपको कई तरह के ऑफर्स, डिस्काउंट और रीपेमेंट के लिए बिना ब्याज 50 दिनों का समय मिल जाता है. क्रेडिट कार्ड की मदद से हम अपने बिलों का भुगतान और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के इतने सारे फायदों को देखते हुए कई लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं.
आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड के जितने फायदे होते हैं, वहीं इसके कुछ नुकसान भी होते हैं. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपको एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने चाहिए या नहीं? आइए जानते हैं
ये भी पढ़ें– FD Interest Rates: यह बैंक एफडी पर दे रहा 9.11% तक ब्याज, केवल ₹5,000 के डिपॉजिट पर ले सकेंगे लाभ
कब लेना चाहिए क्रेडिट कार्ड?
अगर आपको अपने फाइनेंस को मैनेज करने के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत है तो आप क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं. एक क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के लिए आपको ज्यादा एफर्ट नहीं लगाना पड़ता है. इसके बिल को आप समय पर आसानी से रीपेमेंट कर सकते हैं. आप समय पर बिल भर कर अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा कर सकते हैं. माना जाता है कि नए क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक क्रेडिट कार्ड ही रखना सही रहता है.
ये भी पढ़ें– Types of Loan: भारत में कितने तरह के मिलते हैं लोन, अप्लाई करने से पहले समझ लें पूरा हिसाब-किताब
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे
सभी क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग फीचर और फायदे होते हैं. जैसे कुछ क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को सिर्फ ट्रेवल से जुड़े डिस्काउंट ही ऑफर करते हैं. वहीं कुछ क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग और फ्यूल पर ही डिस्काउंट देते हैं. ऐसे में अगर आप इन सभी ऑफर्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो फिर आपको एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं. लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उसका बिल पेमेंट समय पर करें. ऐसा नहीं करने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें– Quant Mutual Fund: कम लागत, रिटर्न ज्यादा, 5 फंड बरसा रहे हैं पैसा, 3 साल में दिया 43% तक मुनाफा
दूसरा क्रेडिट कब लेना चाहिए?
आपको दूसरा क्रेडिट कार्ड लेने से पहले अपने रोजमर्रा के खर्चों और लाइफस्टाइल को समझना होगा कि आप किन चीजों पर अधिक खर्च करते हैं. फिर उसी के हिसाब से आपको को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए. जैसे अगर आप फ्लाइट्स में ज्यादा ट्रेवल करते हैं तो आपके लिए एयर माइल्स क्रेडिट कार्ड लेना ज्यादा बेहतर रहेगा. वहीं, अगर आप ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए शॉपिंग क्रेडिट कार्ड लेना बेहतर होगा.