Delhi Metro Service: नए संसद भवन का उद्घाटन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के सभी प्रवेश, निकास द्वार को यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. इसकी जानकारी डीएमआरसी ने ट्वीट कर दी है. नया संसद भवन केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के पास स्थित है जो ‘येलो लाइन’ और ‘वायलेट लाइन’ पर आने वाला ‘इंटरचेंज’ स्टेशन है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों और पुजारियों की उपस्थिति में नए संसद भवन का उद्घाटन किया. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे ट्वीट किया, “दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस से मिले निर्देश के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं.
Delhi: महिला IAS अधिकारी को प्रताड़ित कर रहा था IRS अफसर, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दोनों स्टेशन के द्वार रविवार को मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद से बंद हैं. हालांकि, केंद्रीय सचिवालय में ‘इंटरचेंज’ यानी मेट्रो लाइन बदलने की सुविधा उपलब्ध है. अधिकारी ने कहा कि इन दोनों स्टेशन पर द्वार बंद होने के संबंध में सुबह से नियमित रूप से घोषणाएं की जा रही हैं.
केजरीवाल के सरकारी आवास और 45 करोड़ की चर्चा क्यों
बचा दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यहां नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीमाओं पर तैनात कर्मी शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने सीमाओं से प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए गहन निरीक्षण करने के लिए कई सीमाओं पर चौकियां स्थापित की हैं. नए संसद भवन की ओर पहलवानों के मार्च का विरोध करने से पहले जंतर-मंतर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रदर्शनकारी पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने का फैसला किया है. पुलिस की टीमें नए संसद भवन के आसपास के इलाकों पर भी सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर रख रही हैं.