भारत में किफायती कीमत होने के चलते मारुति की गाड़ियों को सबसे अधिक खरीदा जाता है। वहीं कंपनी ने हाल ही में कुछ एडवांस गाड़ियों को भी लॉन्च किया है जिसकी बंपर बुकिंग हुई है। अब ग्राहकों को गाड़ी डिलीवर भी करना है। (जागरण फोटो)
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: पटना में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, नोएडा-गाजियाबाद में भी गिरे दाम, देखें अपने शहर का रेट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप मारुति की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको थोड़ा वेटिंग पीरियड का सामना करना पड़ सकता है। वेटिंग पीरियड मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। कंपनी का कहना है कि सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से जून में गाड़ियों का प्रोडक्शन कम हो सकता है।
कितना है वेटिंग पीरियड?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के पास 4 लाख से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हैं। मारुति ब्रेजा, अर्टिगा और टूर एम की वेटिंग पीरियड लगभग 10 महीने तक की है। अगर आप इन गाड़ियों को खरीदना चाहते हैं तो आपको इंतजार करना पड़ेगा। तीन महीने तक की प्रतीक्षा अवधि वाले मारुति मॉडल में सेलेरियो, एस-प्रेसो, टूर एच3, अल्टी के10, स्विफ्ट और डिजायर शामिल हैं। वहीं सेलेरियो पर सबसे कम वेटिंग पीरियड है।
ये भी पढ़ें– IRCTC Tour Package: 7000 रुपये में करें ऊटी की सैर! IRCTC लाया शानदार पैकेज, जानें डिटेल्स
वेटिंग पीरियड कम करने के लिए कंपनी तेजी से कर रही काम
जैसा कि मारुति इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट के आपूर्ति की कमी से जुझ रही है। ऐसे स्थिति से निपटने के लिए ऑटो प्रमुख अब इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की उपलब्ध आपूर्ति से अपने प्रोडक्शन को अधिकतम करने के तरीकों पर काम कर रही है।