All for Joomla All for Webmasters
राज्य समाचार

Modi Govt 9 Years: जब विरोधी नेता भी बने पीएम मोदी के मुरीद, गुलाम नबी, मुलायम यादव, शशि थरूर… लंबी है लिस्ट

Modi Government 9 Year Journey जब से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं। तब से उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। आम से लेकर खास तक हर कोई उनकी शख्सियत का कायल है। विपक्षी दलों के नेता भी पीएम मोदी के मुरीद रहे हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Modi Government 9 Year Journey: केंद्र में भाजपा की सरकार को 9 साल हो गए हैं। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने कई ऐसे फैसले लिए, जिसका हर कोई मुरीद हो गया। इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम विपक्षी दलों के नेताओं का रहा है। जिन्होंने पीएम मोदी की शख्सियत और उनके फैसलों के लिए उनकी तारीफ करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। ऐसे ही कुछ नाम आपको जानने चाहिए, जिन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है।

ये भी पढ़ें–  SIP Calculator: बंपर रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने चुने Top Flexi Cap Funds, ₹10000 की एसआईपी ने बनाया 5 लाख

गुलाम नबी आजाद

पीएम मोदी के काम की सबसे ज्यादा अगर किसी ने तारीफ की है तो उसमें सबसे पहला नाम गुलाम नबी आजाद का है। गुलाम नबी आजाद जब कांग्रेस में थे तो उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए कई फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की। आजाद ने एक बार पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि हम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जरूर हैं, लेकिन मैं इस बात की सराहना करता हूं कि पीएम मोदी अपने सच्चे स्वाभाव को छिपाते नहीं हैं।

ये भी पढ़ें– भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 11 5G का नया अवतार, जानें क्या कुछ है खास

मुलायम सिंह यादव

यूपी के पूर्व दिवंगत सीएम मुलायम सिंह यादव भी कई मौकों पर पीएम मोदी की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान पार्टी लाइन से हटकर नरेन्द्र मोदी को दोबारा पीएम बनने का आशीर्वाद दिया था। मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि उनकी इच्छा है कि नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें, जिस पर पीएम ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया था।

शशि थरूर
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर भी पीएम मोदी की तारीफ करने से पीछे नहीं रहे। एक और कांग्रेस ने कई मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरा तो दूसरी ओर उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। शशि थरूर ने सर्जिकल स्ट्राइक और डोकलाम विवाद जैसे मुद्दों पर पीएम मोदी की विदेश नीति की सराहाना की। यहीं नहीं उन्होंने हाल ही में केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने पर मोदी सरकार के विकास कार्यों की तारीफ की थी।
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार और पीएम मोदी के संबंध बनते बिगड़ते रहे हैं, लेकिन कई ऐसे मौके आए हैं। जब नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की सराहना में कोई कसर नहीं छोड़ी। नीतीश ने लालू की पार्टी आरजेडी के साथ साल 2017 में गठबंधन तोड़ बीजेपी के साथ गठजोड़ कर लिया था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने पीएम की प्रशंसा करते हुए कहा था कि नरेन्द्र मोदी ही 2019 में प्रधानमंत्री बनेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम मोदी के व्यक्तित्व का कोई मुकाबला करे, ऐसी क्षमता आज किसी के पास नहीं है।
ये भी पढ़ें IPL 2023 फाइनल से पहले सामने आई बुरी खबर, अब कैसे निकलेगा मैच का रिजल्ट?


फारुख अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। फारुख अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि आज भारत अन्य देशों को अनाज बेच रहा है। उन्होंने कहा था कि जो देश आजादी से पहले एक सुई नहीं बना सकता था, वह आज इतना काबिल है कि दूसरे देशों को अनाज बेच रहा है।

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खुल कर तारीफ कर चुके हैं। एचडी देवगौड़ा ने पीएम मोदी को तेजतर्रार नेता बताया था। उन्होंने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना में जनता के बीच भाषण देने में पीएम मोदी दो कदम आगे हैं। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी राज्यों के मुद्दों को समझते हैं।

ये भी पढ़ें IPL 2023 Final: चेन्नई और गुजरात के बीच होगी खिताब के लिए टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल का सबसे बड़ा मुकाबला

जगन मोहन रेड्डी

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी भी पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। रेड्डी ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि साल 2014 में बीजेपी की सरकार आने के बाद भारत में अभूतपूर्व परिवर्तन आए हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में ये संभव हो पाया है।

इसके अलावा कांग्रेस नेता कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीतिक सलाहकार आचार्य प्रमोद ने भी पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि नरेन्द्र मोदी भले ही बीजेपी के नेता हैं, लेकिन उससे पहले वह देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों में उन्हें रोकने की क्षमता नहीं है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top